US Election Result: अमेरिका के 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक कई जगह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. इलेक्टोरल वोटों की गिनती में बाइडेन को 236 और ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जानिए अब तक डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने किन-किन राज्यों में जीत दर्ज की है.
इस समय तक अमेरिका के 41 राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और सिर्फ 9 राज्यों के नतीजे आने बाकी हैं. पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. हालांकि इस समय भी जो बाइडेन और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है और जो बाइडेन बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 43 वोट पीछे दिख रहे हैं.
ट्रंप ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?
ट्रंप ने फ्लोरिडा, साउथ डकोटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना, टेक्सास, साउथ कैरोलिना, इंडियाना और ओक्लाहोमा जीत लिया है.
बाइडन ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?
बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, टेनेसी और रोड आइलैंड जीत लिया है.
यह भी पढ़ें-
अमेरिकी चुनाव की भविष्यवाणी: जानें ट्रंप और बाइडेन में किसको मिलेगी व्हाइट हाउस में एंट्री?