US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं, लेकिन अब राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच फासला बुहत कम रह गया है. ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 220 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के 50 राज्यों में से करीब 11 राज्यों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. वहीं 21 राज्यों में जो बाइडेन ने और 18 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. अलास्का, एरिजोना, जॉर्जिया, हवाई, मेन, मिशीगन, नेब्रास्का, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलीना, पेनसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन. इन राज्यों में अभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.
बिना नतीजों वाले राज्यों में कितने इलेक्टोरेल वोट हैं?
अलास्का में तीन, एरिजोना में 11, जॉर्जिया में 16, हवाई ंमें चार, मेन में चार, मिशीगन में 16, नेवाडा में 6, नॉर्थ कैरोलीना में 15, पेनसिलवेनिया 20 और विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरेल वोट हैं. यानी अब इन राज्यों के नतीजे बताएंगे कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा.
बड़े राज्यों का क्या हाल है?
29 इलेक्टोरेल वोट वाले फ्लोरिडा, 38 इलेक्टोरेल वोट वाले टेक्सास, 18 इलेक्टोरेल वोट वाले ओहायो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. वहीं, 16 इलेक्टोरेल वोट वाले मिशिगन और 20 इलेक्टोरेल वोट वाले पेंसलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं.
ट्रंप ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?
ट्रंप ने फ्लोरिडा, साउथ डकोटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना, टेक्सास, साउथ कैरोलिना, इंडियाना और ओक्लाहोमा जीत लिया है.
बाइडन ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की?
बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, टेनेसी और रोड आइलैंड जीत लिया है.
270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ जीतने वाला बनेगा राष्ट्रपति
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप महत्वपूर्ण ‘बैटलग्राउंड’ राज्यों फ्लोरिडा, नॉर्थ कैरोलाइना, ओहायो, पेनसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में आगे चल रहे हैं. वहीं बाइडेन अरिजोना और मिनियापोलिस में आगे चल रहे हैं. ‘बैटलग्राउंड’ उन इलाकों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता. व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी.