US Election Results 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कई राज्यों में खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही चुनावी नतीजे भी आने शुरू हो चुके हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 50 राज्यों में से 38 जगहों के नतीजे आ चुके हैं. इसमें 24 सीटों में रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं और 14 सीटों पर डेमोक्रेट्स पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जीत मिली है. इसमें से डोनाल्ड ट्रंप को 6 करोड़ से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं. वहीं कमला हैरिस 5 करोड़ से ज्यादा वोट मिल चुके हैं.
अमेरिका में जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजा नहीं आएगा तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती. ये वो सीटें है, जहां पर उम्मीदवार की जीत उसको राष्ट्रपति पद के बेहद करीब ले जाती है. इन सीटों पर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टियों के बीच वोट का मार्जिन काफी कम रहता हैं. इन 7 राज्यों पर कुल 93 सीट शामिल है, जो राजनीतिक तौर पर काफी जरूरी है. वहीं NYT की रिपोर्ट के मुताबिक बचे हुए 7 में से 4 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप लीड कर रहे हैं। इस दौरान ब्लू स्टेट में कमला ने जीत हासिल की है और रेड स्टेट से डोनाल्ड ट्रंप जीत रहे हैं.
ट्रंप की पार्टी बना रही है बढ़त
अमेरिका में कुल 50 राज्य है. इसमें 538 सीटों के लिए मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो आज सुबह करीब 9:30 तक चली. इस दौरान अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए भी चुनाव हुए है. इसमें भी ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सिर्फ प्री-वोटिंग में करीब 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पोस्ट औऱ ई-मेल के जरिए वोट दिया है.