अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के परिणाम आ गए हैं. पूरी तरह से आए ताजा नतीजों के बाद डेमोक्रेट जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के लिए 232 वोट मिले हैं. वहीं अमेरिका 46 वें राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन ने जॉर्जिया और एरिज़ोना दोनों राज्यों में अपनी जीत दर्ज की है. बता दें कि इसके बाद भी मौजूदा राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप चुनाव मिली हार के बाद भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.
डोनॉल्ड ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बड़ी संख्या में हेरफेर हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब यह वक्त ही बताएगा कि जनवरी में व्हाइट हाउस में कौन रहेगा. बता दें कि राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद नया कैंडिडेट जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेता है.
बता दें कि जो बाइडेन को जॉर्जिया में 16 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जिसके बाद उनके कुल मतों की संख्या 306 हो गई है. इसके साथ ही जो बाइडेन 28 साल बाद जॉर्जिया राज्य को जीतने वाले डेमोक्रेट नेता बन गए हैं. इसके साथ ही अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया, एरिजोना, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन इन पांच राज्यों की भूमिका अहम होती है. 2016 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में यहां राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को जीत मिली थी. वहीं इस बार जो बाइडेन ने इन्हें अपने नाम कर लिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट पाने के बाद जो बाइडेन अब 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले 46 वें राष्ट्रपति होंगे. जो बाइडेन अमेरिकी इतिहास में सबसे अधिक उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं.
इसे भी पढ़ेंः
आतंक के खिलाफ फ्रांस का फिर बड़ा एक्शन, अलकायदा के टॉप कमांडर समेत दर्जन भर आतंकी ढेर किए
अमेरिका में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 1.83 लाख कोरोना केस, अबतक 2.50 लाख मरीजों की मौत