नई दिल्ली: अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसको लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है. अब वोटो की गिनती के बीच डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब तक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती, तब तक यह रेस खत्म नहीं होगी.
बता दें कि भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम गांव में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. कमला इसी गांव से संबंध रखती हैं. अगर कमला जीततीं हैं तो वह पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, मौजूदा रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने मतगणना में बुधवार को ‘‘धोखाधड़ी’’ का दावा किया और कहा कि वह इसे रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय जाएंगे.
लाखों मतों की गिनती अब भी चल रही है और कई महत्वपूर्ण राज्यों में परिणामों की घोषणा होनी अभी बाकी है. ट्रंप और बाइडेन दोनों ने कहा है कि वे 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जीतने जा रहे हैं. यह चुनाव अमेरिका के इतिहास में सर्वाधिक विभाजक और कटु चुनावों में से एक है.