US Elections Result: सारा मैकब्राइड बनी पहली ट्रांसजेंडर सीनेट, रिपब्लिकन उम्मीदवार स्टीव वाशिंगटन को हराया
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है. वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार ट्रांसजेंडर के रूप में इस मुख्य पद पर आसीन हुईं हैं.
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद अब मतगणना का दौर चल रहा है. ऐसे में कुछ राज्यों के रिजल्ट धीरे-धीरे करके सामने आ रहे हैं. यहां राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. पहले ट्रंप आगे चल रहे थे अब बाइडेन ने बढ़त बना ली है. दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है. खास बात यह है कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार ट्रांसजेंडर के रूप में इस मुख्य पद पर आसीन हुईं हैं.
एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता के रूप अपनी पहचान बनाने वाली सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य में सीनेट पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार स्टीव वाशिंगटन को हराया है. कार्यभार संभालने के बाद सारा मैकब्राइडर देश में सर्वोच्च रैंक वाली निर्वाचित ट्रांसजेंडर अधिकारी होंगी.
एलजीबीटीक्यू विक्टरी फंड के अध्यक्ष एनीस पार्कर ने मैकब्राइड की जीत को लेकर कहा है कि "राजनीति में ट्रांसजेंडर नेताओं का बढ़ता प्रभाव हमारा एक शक्तिशाली वसीयतनामा है." बता दें कि 30 वर्षीय कार्यकर्ता सारा मैकब्राइड ने ओबामा प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस में इंटर्न किया था.
सारा मैकब्राइड ने बाद में एक ट्रांसजेंडर अधिकार बिल पर डेलावेयर महासभा की पैरवी की थी. साल 2013 में इस लैंगिक पहचान अधिनियम बिल को कानून के रूप में मान्यता मिल गई थी. 2016 में, वह डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में मंच लेने के बाद एक प्रमुख पार्टी के सम्मेलन में बोलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गई.
इसे भी पढ़ेंः US Elections: नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोले- ये बहुत ही विस्फोटक स्थिति
US Elections Result: जानें अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए, ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते