US Election TikTok: चीनी एप टिकटॉक की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव से पहले चीनी एप को लेकर विधेयक पेश किया गया है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा बुधवार को फास्ट-ट्रैक नियमों के तहत टिकटॉक को लेकर मतदान करेगी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे.


अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हेन्स ने दावा किया है कि चीन 2024 के अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक का इस्तेमाल कर सकता है. इसको लेकर उन्होंने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति को जानकारी दी. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति ने जब हेन्स से पूछा कि क्या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी चुनावों को प्रभावित करने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल करेगी? इसका जवाब देते हुए हेन्स ने कहा 'हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि सीसीपी इसका इस्तेमाल करेगी.'


कंपनी को छह महीने का मिलेगा समय
रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने पिछले हफ्ते एक विधेयक पेश किया जो टिकटॉक की मालिक चीनी कंपनी बाइटडांस को शॉर्ट वीडियो एप बेचने के लिए लगभग छह महीने का समय देगा. अगर यह विधेयक पास हो जाता है तो चीनी कंपनी को चीन से नाता तोड़ना होगा. यदि ऐसा कंपनी नहीं करती है तो टिकटॉक को अमेरिका में बैन किया जा सकता है. चीनी एप टिकटॉक का इस्तेमाल 170 मिलियन अमेरिकियों द्वारा किया जाता है.


साल 2022 में भी लगे थे आरोप
सोमवार को जारी अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने साल 2022 में भी चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को निशाना बनाया था. टिकटॉक पर आरोप है कि यह एप अमेरिकी लोगों का डेटा चीनी सरकार को देती है, जिसके आधार पर ड्रैगन अमेरिका में होने वाले चुनावों को प्रभावित करता है. दूसरी तरफ टिकटॉक का कहना है कि उसने अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा नहीं किया है और न ही करेगा. फिलहाल अमेरिका में विधेयक पास होने के बाद चीन कंपनी को बिकने की अनुमति देगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है.


यह भी पढ़ेंः अब पाकिस्तान को कंगाली से उबारेंगे राष्ट्रपति जरदारी बोले- नहीं लूंगा महीने की 8 लाख की सैलरी