वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़े मुकाबले में हरा दिया. साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति निर्वाचित हो गई हैं. दुनियाभर की अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिलाएं सोशल मीडिया पर कमला हैरिस को इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.
फ़्लामेला बेंजामिन नाम की एक महिला ने कहा, "जब भी मैं कमला हैरिस को देखती हूं तो मेरा दिल खुशी से उछल उठता है, क्योंकि उन्होंने उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचा है. वह एक प्रेरणादायक अश्वेत महिला है, जो दुनियाभर की लड़कियों को ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेंगी."
एक दूसरी ले गतउ चोकोलेट नाम की अश्वेत महिला ने हैरिस के डांस का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "आप्रवासियों की बेटी, भारत की बेटी, जमैका और अमेरिका की बेटी... अमेरिका में... एक अश्वेत महिला. कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति होंगी.
निकोल लिन नाम की महिला ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति अब एक अश्वेत महिला हैं. मैं मुश्किल से विश्वास कर पाया हूं कि मैं यह लिख रहा हूं. आप नहीं जानते कि मेरे और वहां की हर एक अश्वेत लड़की के लिए इसके क्या मायने हैं. कुछ भी संभव है! वाह!"
केके पामर नाम की एक महिला ने ट्विटर पर लिखा, "मैं इस पद पर एक अश्वेत महिला को देखने के लिए बहुत उत्साहित और वास्तव में हैरान भी हूं. अमेरिका में मैं बड़े औहदे पर बार-बार एक अश्वेत महिला की खोज करती रही हूं, जो मेरी जैसी दिखती हो."
ओपल वडन ने कहा, "मैं उन सभी ब्राउन और ब्लैक लड़कियों के बारे में सोच रही हूं, जो कमला हैरिस में खुद को देखेंगी और यह सोचते हुए बड़ी होंगी कि वो कुछ भी कर सकती हैं."
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं भविष्य के अपने बेटे और बेटी को बता सकती हूं कि एक दिन आप भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बन सकते हैं. उनके पास अपनी इतिहास की किताबों में इसका प्रमाण भी होगा कि कुछ भी संभव है."
बता दें, कमला हैरिस को सर्वप्रथम 2003 में सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना गया था. इसके बाद वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनीं. हैरिस ने साल 2017 में कैलिफोर्निया से संयुक्त राज्य सीनेटर के रूप में शपथ ली थीं. वो ऐसा करने वाली दूसरी अश्वेत महिला थीं. उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, इंटेलिजेंस पर सेलेक्ट कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी और बजट कमेटी में भी काम किया.
धीरे-धीरे वह लोगों के बीच पॉप्युलर होती गईं. खासकर उनके भाषणों को 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान के दौरान काफी समर्थन मिला. हैरिस सिस्टमेटिक नस्लवाद को खत्म करने की जरूरत पर अक्सर बोलती हैं.
हैरिस ने 21 जनवरी, 2019 को 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी खुद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने 3 दिसंबर को इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और तब से वह बाइडेन की मुखर समर्थक रहीं.
ये भी पढ़ें-
पहली बार अमेरिका को मिलेगी एक महिला उप राष्ट्रपति, जानें कौन हैं कमला हैरिस
कौन हैं जो बाइडेन जो ट्रंप को मात देकर बनने जा रहे हैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति