मतगणना के बीच ट्रंप ने बाइडेन पर लगाया चुनाव में 'चोरी' का आरोप, Twitter ने राष्ट्रपति के ट्वीट पर लिया ये एक्शन
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को अपनी पॉलिसी के अनुसार ट्विटर ने फ्लैग कर दिया है. ट्विटर ने ट्रंप के आरोप वाले इस ट्वीट को चुनाव के मद्देनज़र विवादित या भ्रामक करार दिया है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती के बीच वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी पार्टी पर चुनाव में 'चोरी' का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने अपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए फ्लैग (चिन्हित कर छुपा दिया) कर दिया है.
मगणना में जो बाइडेन से कांटे की टक्कर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, "हम बहुत आगे हैं, लेकिन वो चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें ये कभी नहीं करने देंगे. वोटिंग खत्म होने के बाद वोट नहीं दिया जा सकता."
इस ट्वीट को अपनी पॉलिसी के अनुसार ट्विटर ने फ्लैग कर दिया है. ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के आरोप वाले इस ट्वीट को चुनाव के मद्देनज़र विवादित या भ्रामक करार दिया है.
आपको बता दें कि ट्विटर के इस एक्शन की वजह से ट्रंप के इस ट्वीट के पढ़ा तो जा सकता है, लेकिन कोई अन्य यूज़र इस ट्वीट पर ना तो रिप्लाई दे सकता है और न ही इसे लाइक कर सकता है. रीट्वीट भी सीधे तौर पर करने का ऑप्शन नहीं मिलता बल्कि यूज़र इसे कोट ट्वीट कर सकते हैं.
किसके पक्ष में है अभी तक के नतीजे आपको बता दें कि जो बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई महत्वपूर्ण राज्यों में आगे चल रहे हैं. काउंटिंग लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं. हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है.
ये भी पढ़ें: US Elections: वोटिंग के बीच ट्रंप ने कहा- मेरे लिए जीतना आसान, हार पचा पाना मुश्किल राष्ट्रपति चुनाव: नतीजों से पहले अमेरिका में हिंसा का डर, कई इलाकों में दफ्तर-दुकानें एहतियातन सील