नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने से पहले ही वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने जीत के जश्न की तैयारी करना शुरू कर दिया है. उन्होंने आधी रात को देश को संबोधित किया और कहा कि साफ कहूं, तो हम चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया और पूछा कि आधी रात को पेंसिलवेनिया में वोटों की गिनती क्यों हो रही है. ट्रंप ने कहा कि वो इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम सब कुछ जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा आश्चर्यजनक होगा. जैसी उम्मीद कर रहे हैं, वैसी ही जीत मिलेगी.
बाइडेन पर लगाया वोटों की गिनती में धांधली का आरोप
अमेरिका को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में अपनी जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि साफ कहूं तो हमने चुनाव जीत लिया है. इस दौरान ट्रंप ने जो बाइडेन पर वोटों की गिनती में धांधली करने का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि रातभर गिनती को लेकर अब हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने सवाल किया कि पेंसिलवेनिया में रात भर वोटों की गिनती क्यों चल रही है?
अपनी जीत का दावा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम टेक्सस, जॉर्जिया, नॉर्थ कौरोलिना जीत गए हैं. हमें उम्मीद के मुताबिक जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम मिशिगन जीत रहे हैं. असाधारण नतीजे आने वाले हैं. ट्रंप ने कहा कि हम पेंसिलवेनिया भी जीत रहे हैं.
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि वो हार रहे हैं, इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल ट्रंप के आरोपों के बाद पेंसिलवेनिया में वोटों की गिनती रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें:
US Elections: वोटिंग के बीच ट्रंप ने कहा- मेरे लिए जीतना आसान, हार पचा पाना मुश्किल
राष्ट्रपति चुनाव: नतीजों से पहले अमेरिका में हिंसा का डर, कई इलाकों में दफ्तर-दुकानें एहतियातन सील