नई दिल्ली: अमेरिकी चुनाव के अब तक आए नतीजों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और इस वक्त के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच चुनाव नतीजों में ट्रंप के पिछड़ने के बीच अमेरिका के कई हिस्सों में हिंसा की आशंका जताई जा रही है. वाशिंगटन से लेकर लॉस एंजेलिस तक राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों देखने को मिल रहे हैं.
अभी तक आए नतीजों में जो बाइडेन ट्रंप से काफी आगे चले गए हैं. अमेरिका में बहुमत का आंकड़ा 270 है, लेकिन रुझानों में ट्रंप फिलहाल 214 वोट ही हासिल कर सके हैं, जबकि बाइडेन 264 वोट के साथ जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं. अब उन्हें बहुमत तक पहुंचने के लिए सिर्फ 6 वोटों की ही ज़रूरत है.
शिकागो में प्रदर्शन
चुनावी नतीजें अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन अमेरिका के कई इलाकों में रैलियां और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शिकागो में जो बाइडेन के समर्थक भारी मात्रा में सड़क पर उतरे हुए हैं और ट्रंप को वोटरों को दबाने के प्रयास का विरोध कर रहे हैं. बाइडेन समर्थक लगातार वहां नारेबाज़ी कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान लोग ट्रंप के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी लिए नज़र आ रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नतीजा जो भी आए लेकिन वोटों की गिनती को न रोका जाए.
खास बात ये है कि ट्रंप के विरोध में निकाली गई रैली का नाम 'सेव द इलेक्शन' रखा गया है. लोग अमेरिकी लोकतंत्र को बचाने की बात कहकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
US Election Result: बाइडेन ने ओबामा को छोड़ा पीछे, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मिले इतने वोट
जीत के करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा, 'विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन, सभी का राष्ट्रपति बनूंगा'