US Election Results Live Updates: जो बाइडेन बोले- रेड या ब्लू नहीं सबका अमेरिका बनाएंगे, मैं बाटूंगा नहीं जोड़ूंगा
US Presidential Election 2020 LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. डेमेक्रैटिक उम्मीदवार जो बाइडेन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिकी के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठेंगे. अमेरिकी की मीडिया ने ऐसा दावा किया है. वे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. 20 नवंबर 1942 को जन्मे बाइडेन 78 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वह अमेरिका के इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.
LIVE
![US Election Results Live Updates: जो बाइडेन बोले- रेड या ब्लू नहीं सबका अमेरिका बनाएंगे, मैं बाटूंगा नहीं जोड़ूंगा US Election Results Live Updates: जो बाइडेन बोले- रेड या ब्लू नहीं सबका अमेरिका बनाएंगे, मैं बाटूंगा नहीं जोड़ूंगा](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
पूरी दुनिया की नजर जिस अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर टिकी थी उसका रिजल्ट आ गया है. डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के अलगे राष्ट्रपति होंगे उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है. वहीं कमला हैरिस अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति होंगी. कांटे की टक्कर में आखिरकार बाइडेन विजेता बन कर उभरे. मतगणना के दौरान कई बार ट्रंप ने वोटों की गिनती में धांधली के आरोप भी लगाए.
9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाला वोट
चुनाव दिवस की पूर्व संध्या पर कम से कम 9.2 करोड़ लोगों ने पहले ही मतदान किया. यह 2016 के आम चुनावों में गिने गए कुल मतों में से लगभग दो-तिहाई है. यूएस टुडे में छपी खबर के अनुसार अमेरिका में 25.7 करोड़ से अधिक लोग 18 या उससे अधिक उम्र के हैं. करीब 24 करोड़ लोग इस साल वोटिंग के योग्य हैं. योग्य मतदाताओं में विदेश में रहने वाले अमेरिकी लोग भी शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)