US elections 2024: अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में इस बार भारत को दोनों तरफ से फायदा होने वाला है. कुछ लोग इस मसले को 'डबल इंडिया कनेक्शन' बता रहे हैं. अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन कोई भी राष्ट्रपति बने भारत को फायदा मिलना तय है. आने वाले समय में दुनिया की राजनीति में इसका बड़ा असर पड़ने वाला है. 


दरअसल, अमेरिका बीते कुछ सालों से भू-राजनीतिक तौर पर भारत को चीन का काउंटरपार्ट मानता है. ऐसे में अमेरिका की नजर भारत की भूमिका काफी अहम हो जाती है. ट्रंप और जो बाइडेन ने पहले ही साफ कर दिया है कि चुनाव जीतने के बाद वे भारत को लेकर आगे चलने वाले हैं. जानकारों का मानना है कि जो बाइडेन यदि चुनाव जीतते हैं तो भारत-अमेरिका के रिश्ते पहले जैसे ही रहने वाले हैं. दूसरी तरफ ट्रंप पहले ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. साल 2020 में ट्रंप के भारत आने पर 'नमस्ते ट्रंप' अभियान के तहत उनका जोरदार स्वागत हुआ था. 


चार साल पहले कमला हैरिस ने रचा था इतिहास
चार साल पहले अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा था. माना ये जा रहा है कि यदि इस बार जो बाइडेन फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो कमला हैरिस का एक बार फिर उपराष्ट्रपति बनना तय है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पत के लिए आगे किया है. जेडी वेंस का भी भारतीय कनेक्शन है. जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी बेंस भारतीय मूल की हैं. भले ही दोनों अमेरिका में रहते हैं, लेकिन इनका भारतीय कनेक्शन काफी मजबूत है. 


उषा चिलुकुरी का है भारत कनेक्शन
कमला हैरिस का भारत कनेक्शन उनकी मां से है. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. शिक्षा के दौरान कैलिफोर्निया से पीएचडी करने के लिए वह अमेरिका चली गई थी. अमेरिका में श्याला की मुलाकात डोनाल्ड जे. हैरिस से हुई और साल 1963 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी दो बेटियां कमला हैरिस और माया हैं. दूसरी तरफ उषा चिलुकुरी वेंस आंध्र प्रदेश के चिलकलुरिपेटा से हैं. इन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ह‍िस्‍ट्री में डिग्री हासिल की है. इसके बाद वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमफिल और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हास‍िल की है. उषा वेंस यूएस सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस कर चुकी हैं. 


यह भी पढ़ेंः Joe Biden Kamala Harris: 'कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं', जो बाइडेन का बड़ा बयान