US Elections 2024 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब बस एक हफ्ते का समय बचा है. जीत के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी बीच एक ताजा सर्व रिपोर्ट सामने आया है, जिससे चुनाव के सभी समीकरण बदल गए हैं. सर्वे रिपोर्ट के नतीजों से पता चलता है कि अंतिम चरण में प्री पोल्स में कमला हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले मामूली बढ़त है.


मंगलवार को प्रकाशित रॉयटर्स/इप्सोस पोलस के अनुसार, कमला हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले मात्र एक प्रतिशत की बढ़त है. जिससे दोनों उम्मीदवारों के बीच की टक्कर का पता चलता है. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए सर्वे में कमला हैरिस को 44 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिला. वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 43 प्रतिशत जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है.


कमला हैरिस की बढ़त में लगातार आई कमी


जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने के बाद वोटरों के साथ रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वे में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से आगे रहीं. लेकिन सितंबर के अंत तक उनकी बढ़त में लगातार कमी देखी गई.


अधिक दबाव वाले मुद्दों पर ट्रंप की बढ़त


सर्वे के दौरान जब मतदाताओं से पूछा गया कि देश में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और नौकरियां देने का मामले में दोनों उम्मीदवारों के नजरिए के बारे में बताएं तो इसमें 47 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप का समर्थन किया तो वहीं कमला हैरिस को मात्र 37 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है.


इसके अलावा पूरे अभियान के दौरान अर्थव्यवस्था के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बनाई. वहीं, हाल के सर्वे में 26 प्रतिशत वोटरों ने नौकरी और अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ी समस्या बताई और 24 प्रतिशत मतदाताओं ने राजनीतिक अतिवाद और 18 प्रतिशत ने अप्रवासन को सबसे बड़ी समस्या बताया है.


अप्रवासन के मुद्दे पर ट्रंप को सबसे बड़ी बढ़त


अमेरिका में अप्रवासन के मुद्दे पर सर्वे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे बड़ी बढ़त प्राप्त की है. सर्वे में करीब 48 प्रतिशत वोटरों ने अप्रवासन के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए को सबसे अच्छा बताया. वहीं, कमला हैरिस को इस मुद्दे पर मात्र 33 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ.