वॉशिंगटन: अमेरिका में आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झौक दी. रविवार को ट्रंप ने जॉर्जिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चीन पर जमकर निशाना साधा. ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की खराब हालत के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसके कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है और अमेरिका इसे कभी भी नहीं भूलेगा.


ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इतिहास में सर्वश्रेष्ठा बन चुकी थी लेकिन चीन के कारण हालत खराब हो गई. उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक मंदी से बाहर निकलकर वापस आर्थिक गति पकड़ रहा था लेकिन तभी चीनी वायरस आ गया. इस चीनी वायरस ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया.


20 लाख लोगों की जिंदगी बचाने का दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लाख लोगों की जिंदगी बचाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की सक्रियता के कारण ही करीब 20 लाख लोगों की जिंदगियां बच पाई हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि कोरोना के कारण अमेरिका का जो नुकसान हुआ, वह नहीं होना चाहिए था.

ट्रंप ने कहा कि कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगाना पड़ा. इससे अर्थव्यवस्था सुस्त हो गई. अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन हटाना पड़ा जिसकी वजह से अमेरिका के लोग बच पाए हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना वायरस के लिए अक्सर चीन को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. कोरोना संक्रमण का दुनिया में सबसे पहला मामला चीन में ही सामने आया था. यह वायरस वुहान में 2019 दिसंबर में पाया गया था. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका ही प्रभावित हुआ है, यहां सवा दो लाख से ज्यादा संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-
चुनाव में जीत की समय से पहले घोषणा करने की खबरों को ट्रंप ने किया खारिज, कानूनी लड़ाई का संकेत दिया


उप राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने खाने के शौक को लेकर दी निजी जानकारी, कहा- इडली, सांभर और टिक्का हैं पसंद