US Elections: नतीजे का दुनिया भर में बेसब्री से इंतजार, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोले- ये बहुत ही विस्फोटक स्थिति
दुनिया भर के नेता आमतौर पर परिणाम को लेकर टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि नतीजे को लेकर बने संशय से विदेशों में चिंताएं भी पैदा हो रही हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और कई देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी. अब मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
फिलहाल क्या स्थिति है?
अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं. इनमें से 22 राज्यों में ट्रंप ने जीत दर्ज की है. वहीं, 20 राज्यों में जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है. जबकि आठ राज्यों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 214 और जो बाइडेन 253 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं. यानी जो बाइडेन बहुमत के आंकड़े के बेहद करीब हैं.
किसने क्या कहा है?
दुनिया भर के नेता आमतौर पर परिणाम को लेकर टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि नतीजे को लेकर बने संशय से विदेशों में चिंताएं भी पैदा हो रही हैं कि विजेता घोषित होने के बाद अमेरिका में लंबे समय तक आंतरिक संघर्ष बना रह सकता है,
जर्मनी के रक्षा मंत्री एसी कारेनबाउर ने कहा कि अब परिणाम की वैधता को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है. यह अमेरिका में संवैधानिक संकट का कारण बन सकता है. यह निश्चित रूप से हमें चिंतित करेगा."
- यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि व्हाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबले को देखते हुए हमें थोड़ा धैर्य रखना होगा.
- बोरेल ने स्पेनिश नेशनल टेलीविजन से कहा, ‘‘अमेरिकी प्रणाली में आखिरी वोट भी मायने रखता है, और आखिरी वोट भी परिणाम को बदल देता है."
चुनाव परिणाम में देरी का असर वित्तीय बाजारों में देखा जा रहा है और इससे निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई है. कुछ सूचकांकों में वृद्धि हुयी है वहीं कुछ नीचे चले गए हैं.
यह भी पढ़ें-
जीत के करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा, 'विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन, सभी का राष्ट्रपति बनूंगा'
US Election Result: बाइडेन ने ओबामा को छोड़ा पीछे, अमेरिकी इतिहास में पहली बार मिले इतने वोट