US Elections: अमेरिका के सत्ता समीकरणों में अहम है 'समोसा कॉक्स', जानिए इसके बारे में
अमेरिका समोसा कॉकस चारों तरफ फैल रहा है, जिसकी बुनियाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हैं, जो न सिर्फ अमेरिका की बड़ी बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं. बल्कि राजनीतिक रूप से भी सक्रियता बढ़ा रहे हैं.
US Elections: अमेरिका में भारतीय खाना बहुत लोकप्रिय है. समोसा भी उसमें शामिल है. गरम-गरम खस्ता समोसा दुनिया में भारत की पहचान है. अब भारत का डोसा और समोसा अमेरिका की राजनीति में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाला है. जो कमला हैरिस अमेरिका की पहली उपराष्ट्रपति बन सकती हैं, उनका रिश्ता समोसा और डोसा दोनों से है. हिंदू नाम वाली कमला हैरिस को डोसा बनाना पसंद है और वो अमेरिका में भारतीय मूल के समोसा कॉक्स का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं.
समोसा कॉक्स की कहानी क्या है?
अमेरिका में समोसा कॉक्स की कहानी साल 2016 में शुरू होती है, जब पहली बार अमेरिकी संसद में 5 भारतीय मूल के सांसद चुने गए. जो अक्सर मुलाकात करते थे. हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने पहली बार इस क्लब का नाम समोसा कॉक्स रख दिया था. जिसकी एक अहम सदस्य अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बन सकती हैं.
इस चुनाव में भारतीय मूल के लोगों ने बनाए नए रिकॉर्ड
कमला हैरिस की तरह 2020 के अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के चुनाव में समोस कॉक्स क्लब के 4 सदस्य दोबारा चुने गए हैं. जो एक रिकॉर्ड है. कैलिफॉर्निया की 17 कॉन्ग्रेश्नल डिस्ट्रिक्स पर तो दो भारतीय मूल के उम्मीदवार आमने सामने थे. डेमोक्रेटिक पार्टी के रो खन्ना ने रिपब्लिकन पार्टी के रितेश टंडन को चुनाव में हरा दिया. अमेरिकी इतिहास में पहली बार भारतीय मूल के 11 उम्मीदवारों ने अमेरिकी संसद का चुनाव लड़ा है. इसके अलावा अमेरिका के विभिन्न राज्यों की संसद में करीब एक दर्जन भारतीय मूल के लोग चुने गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है.
अमेरिका समोसा कॉकस चारों तरफ फैल रहा है, जिसकी बुनियाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हैं, जो न सिर्फ अमेरिका की बड़ी बड़ी कंपनियों को चला रहे हैं. बल्कि राजनीतिक रूप से भी सक्रियता बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
US Elections: जीत के लिए ट्रंप की धर्मगुरु ले रही हैं तंत्र मंत्र का सहारा, देवदूतों को बुलाया
US Election: राष्ट्रपति ट्रंप को लगा बड़ा झटका, मिशिगन-जॉर्जिया में दायर किए गए केस खारिज