US Elections Result: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. लाखों मतों की गिनती अब भी चल रही है और कई महत्वपूर्ण राज्यों में परिणामों की घोषणा होनी अभी बाकी है. ट्रंप और बाइडेन दोनों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. जो बाइडेन ने ट्वीट करके कहा है कि मेरी जीत पूरे अमेरिका की जीत होगी. जानिए बाइडेन ने क्या-कया कहा है.


यह केवल मेरी जीत या हमारी जीत नहीं होगी- बाइडेन


बाइडेन ने ट्विटर पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘’स्पष्ट है कि हम पर्याप्त वोटों से जीत रहे हैं, जो राष्ट्रपति पद जीतने के लिए काफी हैं. जब वोटों की गिनती समाप्त हो जाएगी तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकियों को चुप नहीं कराया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’यह केवल मेरी जीत या हमारी जीत नहीं होगी. यह अमेरिकी लोगों के लिए, हमारे लोकतंत्र के लिए, अमेरिका के लिए जीत होगी."





एक अन्य ट्वीट में जो बाइडेन ने कहा, ''प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. एक साथ, हम इसे जीतेंगे."






बाइडेन ने ट्रंप पर किया पलटवार


वहीं, बाइडेन ने ट्रंप के ‘मतगणना में धांधली’ करने वाले आरोपों पर कहा, ''ट्रंप का बयान अपमानजनक, अभूतपूर्व और गलत है. बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि चुनाव के विजेता की घोषणा करने का काम उनका या ट्रंप का नहीं है. यह अमेरिकी लोगों का फैसला है, लेकिन मैं परिणाम को लेकर आशान्वित हूं.’’


ट्रंप ने क्या कहा था?


ट्रंप ने चुनाव को अमेरिकी जनता के साथ धोखा करार दिया और कहा, "स्पष्ट रूप से कहूं, हमने यह चुनाव जीत लिया." उन्होंने यह भी कहा कि मतों की गिनती रोकने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. ट्रंप ने कहा, ‘’अचानक सब कुछ रुक गया. यह अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी है. यह देश के लिए शर्म की बात है. हम यह चुनाव जीत रहे थे. करोड़ों लोगों ने हमें वोट दिया है.’’


ट्रंप ने दावा किया, ‘’बेहद निराश लोगों का एक समूह दूसरे समूह के लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है. हम बड़े जश्न की तैयारी में थे. हम जीत रहे थे.’’ ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि मतदान रोका जाए. यह हमारे देश के साथ एक बड़ा धोखा है. हम चाहते हैं कि कानून का उचित तरीके से उपयोग किया जाए.


यह भी पढ़ें-


US Elections Result: जानें अभी कितने राज्यों के नतीजे नहीं आए, ट्रंप और बाइडेन कहां-कहां जीते


जीत के करीब पहुंचे बाइडेन ने कहा, 'विरोधियों को नहीं मानूंगा दुश्मन, सभी का राष्ट्रपति बनूंगा'