US Elections Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच लड़ाई और दिलचस्प हो गई है. इलेक्टोरल वोटों की गिनती में बाइडेन को 227 और ट्रंप को 204 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. वोटों की गिनती के बीच बाइडेन ने देश को संबोधित करते हुए अपनी जीत की उम्मीद जताई है.


नतीजों में वक्त लगेगा लेकिन जीत हमारी ही होगी- बाइडेन


बाइडेन ने कहा, ‘’हमें अभी चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है. अभी नतीजों में वक्त लगेगा लेकिन जीत हमारी ही होगी. जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमने ऐरिजोना और मैनिसोटा समेत कई राज्यों में जीत दर्ज की है. अभी हम जहां पर हैं, इसे देखकर ख़ुश हैं.’’


मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता- बाइडेन


बाइडेन ने आगे कहा, ‘’चुनाव तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक कि हर एक बैलट गिन नहीं लिया जाता. मैं या ट्रंप घोषित नहीं कर सकते कि कौन जीता, यह अमरीकी जनता तय करेगी.’’


बता दें कि जो बाइडेन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई महत्वपूर्ण राज्यों में आगे चल रहे हैं. काउंटिंग लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं. हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है.

यह भी पढ़ें-


अमेरिकी चुनाव की भविष्यवाणी: जानें ट्रंप और बाइडेन में किसको मिलेगी व्हाइट हाउस में एंट्री?


US Election: रिपब्लिकन उम्मीदवार को फ्लोरिडा जीतने पर ही मिलती है राष्ट्रपति की कुर्सी, 100 सालों से रिकॉर्ड बरकरार