US Elections Result: जो बाइडेन रेस में आगे लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के आसार ज्यादा, जानें ऐसा क्यों ?
अभी जिन स्विंग स्टेट्स पर गितनी चल रही है उसमें ट्रंप आगे दिख रहे हैं. अब तक जो 9 राज्यों के नतीजे नहीं आए हैं उनमें 6 में ट्रंप आगे चल रहे हैं. इस लिहाज से ट्रंप की जीत के आसार बेहद मजबूत दिख रहे हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी चुनाव में टक्कर कड़ी होती जा रही है. ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 220 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं.अमेरिकी चुनाव में बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की ज़रूरत है. बाइडेन भले ही रेस में आगे लग रहे हों लेकिन अभी भी राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका के 50 राज्यों में से करीब 11 राज्यों के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. वहीं 21 राज्यों में जो बाइडेन ने और 18 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. अलास्का, एरिजोना, जॉर्जिया, हवाई, मेन, मिशीगन, नेब्रास्का, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलीना, पेनसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन. इन राज्यों में अभी नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.
दरअसल अमेरिकी चुनाव में स्विंग स्टेट्स की भूमिका बेहद अहम होती है, स्विंग स्टेट्स यानी जो किसी भी तरफ जा सकते हैं. अभी जिन स्विंग स्टेट्स पर गितनी चल रही है उसमें ट्रंप आगे दिख रहे हैं. 29 इलेक्टोरेल वोट वाले फ्लोरिडा, 38 इलेक्टोरेल वोट वाले टेक्सास, 18 इलेक्टोरेल वोट वाले ओहायो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
वहीं, 16 इलेक्टोरेल वोट वाले मिशिगन और 20 इलेक्टोरेल वोट वाले पेंसलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं. इलेक्टोरल वोट्स के अलावा पॉपुलर वोट की बात करें इस चुनाव में ट्रंप ने भी बढ़त बनायी है. 2016 में हेलरी क्लिंटन खाते में पॉपुलर वोट ज्यादा आए थे.
ट्रंप ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की? ट्रंप ने फ्लोरिडा, साउथ डकोटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना, टेक्सास, साउथ कैरोलिना, इंडियाना और ओक्लाहोमा जीत लिया है.
बाइडन ने कितने राज्यों में जीत दर्ज की? बाइडन ने वेस्ट वर्जीनिया, कैलिफोर्निया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, टेनेसी और रोड आइलैंड जीत लिया है.
दोनों ने किया अपनी अपनी जीत का दावा इस बीच जो बाइडेन ने मीडिया के सामने आकर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम कई राज्यों में आगे चल रहे हैं, नतीजे कल सुबह तक आएंगे लेकिन हम जीते जा रहे हैं. भरोसा रखिए, हम जीतने जा रहे हैं. अमेरिकी जनता ने फैसला कर लिया है. बाइडेन के बाद मीडिया अपने समर्थकों को संबोधित करने आए ट्रंप ने भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं साफ कहूं तो हम जीत चुके हैं. पेंसिलवेनिया स्टेट में काउंटिंग रुकवाने के लिए ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही.