Diwali Celebration in US Embassy in Delhi: दिल्ली के अमेरिकी दूतावास में बुधवार को दिवाली उत्सव का आयोजन हुआ और इस दौरान अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने दिवाली उत्सव का आनंद उठाया. एंबेसी के उच्चायुक्त एरिक गारसेटी समेत अन्य अधिकारियों ने डांस फ्लोर पर बालीवुड के सुपरहिट गाने ‘तौबा-तौबा’ पर नाचकर डांसिंग स्किल्स दिखाए. वहीं, दिवाली सेलिब्रेशन में इस सुपरहिट गाने पर डांस करते हुए दूतावास के अधिकारियों का डांस वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया.
वीडियो में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान अमेरिकी उच्चायुक्त एरिक गारसेटी ने ब्राउन कलर के कुर्ते में विक्की कौशल के सुपरहिट गाने ‘तौबा-तौबा’ पर डांस करते नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाते और शोर करते रहे.
दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में पदास्थापना के बाद से उच्चायुक्त एरिक गारसेटी ने भारतीय परंपराओं का पूरे दिल से अपनाया है. उन्होंने दिल्ली के चितरंजन पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा में उत्साह के साथ भाग लिया था. वहीं, सीआर पार्क के एक पंडाल में उन्होंने झालमुरी, आलू-चिकेन बिरयानी, फिस करी, लूची और अन्य मिठाइयों समेत कई बंगाली पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वहीं, उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान देवी दुर्गा को समर्पित धुनुची नृत्य करके स्थानीय परंपराओं में भाग लिया.
व्हाइट हाउस में मनाई गई दिवाली, राष्ट्रपति ने दी बधाई
28 अक्टूबर को भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों के लिए अमेरिकन भारतीय का सम्मान करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में भी दिवाली उत्सव का आयोजन किया और सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. भारत में अमेरिकन उच्चायुक्त एरिक गारसेटी ने इस आयोजन की तारीफ की. उच्चायुक्त ने एक्स के पोस्ट में भावों का व्यक्त करते हुए व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली सेलिब्रेशन को भारत-अमेरिका के संबंधों में मजबूती में अमेरिकन भारतीयों के सहयोग का सम्मान बताया.
व्हाइट हाउस ने शेयर की दिवाली उत्सव की तस्वीरें
28 अक्टूबर को व्हाइट हाउस में हुए दिवाली उत्सव की तस्वीरें व्हाइट हाउस की आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कीं और इस मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ेंः व्हाइट हाउस में आज भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे राष्ट्रपति जो बाइडन, दीपों से जगमग होगा अमेरिका