US Embassy Bombings: पूर्वी अफ्रीका में अमेरिकी दूतावासों (US Embassies) पर 1998 में हुए बम धमाकों की 24वीं बरसी पर अमेरिका ने बयान जारी किया है. अमेरिका ने कहा कि उसने अल कायदा (Al Qaeda) के नेता अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि देश आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ कार्रवाई करने का पक्का इरादा रखता है. जवाहिरी 1998 के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. 


बता दें 7 अगस्त 1998 को अफ्रीका (Africa) में नैरोबी (Nairobi), केन्या (Kenya) और तंजानिया (Tanzania) के डार एस सलाम (Dar es Salaam) के अमेरिकी दूतावासों के सामने लगभग एक समय में बम विस्फोट किए गए थे. संघीय जांच ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, विस्फोटों में 12 अमेरिकियों (Americans) सहित 224 लोग मारे गए और 4,500 से अधिक लोग घायल हुए.


'हम अपने दृढ़ संकल्प पर कार्य करने के लिए तैयार'
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, “हमें डराने के लिए किए गए हमलों ने हमारे संकल्प को और मजबूत किया. इस महीने की शुरुआत में, अमेरिका ने अल कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी (1998 के हमलों के एक वास्तुकार) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की, जिससे एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि हम अपने दृढ़ संकल्प पर कार्य करने के लिए तैयार हैं, जो समय के साथ कम नहीं हुए है. ”


बता दें अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को 1 अगस्त को काबुल (Kabul) के शेरपुर इलाके में एक आवासीय घर पर अमेरिका ने ड्रोन हमला कर मार गिराया था. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “अमेरिका उन जिंदगियों को याद करता है - अमेरिकी, केन्याई, तंजानिया और अन्य - जिन्हें 24 साल पहले हिंसक रूप से छीन लिया गया था. इन हमलों के शिकार हमारे दिमाग से कभी दूर नहीं होते हैं, और आज हमारी भावनाएं उन प्रियजनों के साथ हैं जिन्हें वे पीछे छोड़ गए हैं."


'वे कभी सफल नहीं हो पाएंगे'
ब्लिंकन ने कहा, "मैं अपने अफ्रीकी भागीदारों को दोहराऊंगा कि अमेरिका महाद्वीप के देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हम उन साझा चुनौतियों का सामना कर सकें, जिनमें आतंकवाद (Terrorism) और हिंसक उग्रवाद शामिल हैं. हम यह प्रदर्शित करना जारी रखेंगे कि जो लोग हमारे देशों के बेहतर भविष्य के रास्ते में खड़े होना चाहते हैं, वे कभी सफल नहीं हो पाएंगे.” अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंचे. वह अपनी अफ्रीका यात्रा के तहत तीन देशों के दौरे पर हैं. बता दें ब्लिंकन अपने दौरे के तहत इस सप्ताह कांगो (Congo) और रवांडा (Rwanda) भी जाएंगे.


यह भी पढ़ें: 


China Taiwan Tension: ड्रैगन की उकसावे की कार्रवाई जारी, ताइवान के पास देखे गए चीन के 14 युद्धपोत और 66 फाइटर जेट


Explainer: बिन लादेन से लेकर अल जवाहरी तक… दुनिया के इन बड़े आतंकियों को भी ठिकाने लगा चुका है अमेरिका