Zalmay Khalilzad Steps Down: अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह
Zalmay Khalilzad Quits: अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत जालमेई खलीलजाद ने पत्र में कहा है कि अफगान सरकार और तालिाबन के बीच राजनीतिक व्यवस्था उम्मीदों के मुताबिक पूरी नहीं हो पाई.
Zalmay Khalilzad Quits: अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत जालमेई खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी है. ब्लिंकन को दिए अपने पत्र में खलीलजाद ने कहा कि अफगानिस्तान की नई नीति के दौरान वह अलग हटना चाहते हैं. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि अफगान सरकार और तालिाबन के बीच राजनीतिक व्यवस्था उम्मीदों के मुताबिक पूरी नहीं हो पाई.
अफगान शांति प्रक्रिया में अमेरिका की तरफ से जालमेई खलीलजाद विशेष दूत नियुक्त किए गए थे लेकिन उन पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. खलीलजाद पर कई अधिकारियों ने तालिबान से दोस्ती का आरोप लगाया है. कई अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि खलीलजाद की वजह से ही काफी नुकसान हुआ है. वो अमेरिका की राजनयिक विफलताओं का सबसे बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने अफगान सरकार को कमजोर किया और अमेरिकी सरकार में अलग-अलग दृष्टिकोणों को सुनने में बहुत कम दिलचस्पी दिखाई.
धन्यवाद दिया
खलीलजाद की जगह अब थॉमस वेस्ट को नियुक्त किया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में इस बात की घोषणा की है. ब्लिंकन ने खलीलजाद को उनकी "दशकों की सेवा" के लिए भी धन्यवाद दिया. ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा, जालमेई खलीलजाद ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है, मैं अमेरिकी लोगों की तरफ से उनका धन्यवाद करता हूं."
बता दें कि खलीलजाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश, डोनाल्ड ट्रंप और फिर जो बाइडेन की सरकार में कई अहम पदों पर काबिज रहे हैं. वो काबुल के पहले बगदाद और संयुक्त राष्ट्र में भी राजदूत पद पर रहे.
रूस ने नाटो के लिए अपना मिशन स्थगित किया, जानें क्यों लिया ये फैसला?