US Embassador on Vladimir Putin : अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. यह बात उन्होंने सऊदी अरब में सोमवार (24 मार्च) को होने वाली एक अहम बैठक से पहले कही, जिसमें अमेरिका, रूस के अधिकारी हिस्सा लेंगे.


विटकॉफ ने फॉक्स न्यूज से कहा, "मुझे लगता है कि वह (राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) शांति चाहते हैं." उनका मानना है कि इस बैठक से कुछ अच्छे नतीजे निकल सकते हैं. विटकॉफ हाल ही के हफ्तों में दो बार रूसी राष्ट्रपति से मिल चुके हैं. उनकी ये मुलाकातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्लान का हिस्सा हैं, जिसमें वे यूक्रेन और रूस के बीच जंग को खत्म करना चाहते हैं.


अमेरिकी राजदूत ने वार्ता को लेकर जताया भरोसा


विटकॉफ को भरोसा है कि सऊदी अरब में होने वाली बातचीत से शांति की दिशा में कदम बढ़ेगा. उन्होंने CNN से कहा, "मुझे लगता है कि आप सोमवार (24 मार्च) को सऊदी अरब में कुछ वास्तविक प्रगति देखेंगे."


यूरोप में चिंता, ट्रंप पुतिन पर कर रहे हैं बहुत ज्यादा भरोसा


यूरोप में इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि ट्रंप पुतिन पर बहुत ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. लेकिन विटकॉफ का कहना है कि पुतिन सचमुच शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह पूरे यूरोप पर कब्जा करना चाहते हैं. यह द्वितीय विश्व युद्ध की तुलना में बहुत अलग स्थिति है."


विटकॉफ का मानना है कि पुतिन के इरादों को समझने में पश्चिमी देशों को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए. सऊदी अरब में रविवार (23 मार्च) को अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को और कीव के बीच संभावित आंशिक युद्धविराम पर यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बात की. इसके बाद अमेरिका और रूसी अधिकारी सोमवार (24 मार्च) को सऊदी अरब में ही बातचीत करेंगे.


30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को पुतिन ने ठुकराया


पिछले हफ्ते पुतिन ने यूक्रेन की बिजली ढांचे पर हमले अस्थायी रूप से रोकने के लिए सहमति जताई थी. लेकिन उन्होंने ट्रंप के 30 दिन के पूर्ण युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ट्रंप का मानना है कि यह 30 दिन का युद्धविराम स्थायी शांति की ओर पहला कदम हो सकता है. यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को मान लिया, लेकिन पुतिन इसके लिए तैयार नहीं हुए.


अमेरिकी NSA ने रूस-यूक्रेन वार्ता को लेकर क्या कहा?


व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत में कुछ भरोसा बढ़ाने वाले कदमों पर चर्चा कर रहा है. इनमें उन यूक्रेनी बच्चों का भविष्य भी शामिल है, जो जंग के दौरान रूस ले जाए गए थे. वाल्ट्ज ने CBS न्यूज को बताया, "हम कई विश्वास-जगाने वाले कदमों पर बात कर रहे हैं. यह उनमें से एक है."


हजारों बच्चों को जबरदस्ती ले गया रूस- यूक्रेन


यूक्रेन का कहना है कि रूस ने हजारों यूक्रेनी बच्चों को जबरदस्ती ले गया. उसने इसे युद्ध अपराध बताया और कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र के नरसंहार संधि की परिभाषा में आता है. लेकिन रूस का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से लोगों को निकाला और जंग के इलाके से कमजोर बच्चों को बचाया.