Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से US ने करीब छह हजार अमेरिकी, 1 लाख 24 हजार से ज्यादा नागरिकों को निकाला- विदेश सचिव ऑस्टिन
Afghanistan Crisis: अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने बताया कि अमेरिका ने लगभग 6000 अमेरिकी और 1 लाख 24 हजार से अधिक नागरिकों को निकाला. उन्होंने अमेरिकी सेना की तारीफ की.
![Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से US ने करीब छह हजार अमेरिकी, 1 लाख 24 हजार से ज्यादा नागरिकों को निकाला- विदेश सचिव ऑस्टिन US evacuated some six thousand American citizens and total of more than 124000 civilians says Lloyd J Austin Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से US ने करीब छह हजार अमेरिकी, 1 लाख 24 हजार से ज्यादा नागरिकों को निकाला- विदेश सचिव ऑस्टिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/3a3d95f736c28ffc4b84a718cebed296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अमेरिका (US) ने 30 अगस्त को अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लिया है. अफगानिस्तान में अमेरिका के सैन्य मिशन के अंत के बाद अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान से लगभर 6 हजार अमेरिकी और एक लाख 24 हजार से ज्यादा आम नागरिकों को निकाला गया है.
रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका ने लगभग 6,000 अमेरिकी नागरिकों और कुल 124,000 से अधिक नागरिकों को निकाला. उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक जांच और सुरक्षा जांच के बाद कुछ बहादुर अफगान अमेरिका में अपने परिवारों के साथ नया जीवन बिताने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे सैन्य समुदायों ने उनका स्वागत किया है, उस पर उन्हें गर्व है.
US evacuated some 6,000 American citizens, and a total of more than 124,000 civilians. And we did it all in the midst of a pandemic and in the face of grave and growing threats: Secretary of Defense Lloyd J. Austin III on end of the military mission in Afghanistan pic.twitter.com/WLOSqW79AH
— ANI (@ANI) September 1, 2021
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध के करीब 20 साल बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी का जोरदार बचाव करते हुए इसे अमेरिका के लिए सबसे अच्छा और सही फैसला बताया. बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस से देश को दिए संबोधन में कहा कि ऐसा युद्ध लड़ने की कोई वजह नहीं है जो अमेरिकी लोगों के ‘‘अहम राष्ट्रीय हितों’’ में न हो. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे दिल से मैं यह मानता हूं कि यह अमेरिका के लिए सही, विवेकपूर्ण और सबसे अच्छा फैसला है.’’ बाइडन ने देश के नाम संबोधन तब दिया है जब 11 सितंबर 2001 आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी में महज 11 दिन बचे हैं. इन आतंकवादी हमलों के कारण ही अमेरिका ने अफगानिस्तान में प्रवेश किया था.
काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अमेरिकी सैनिकों को लेकर आने वाले आखिरी सी-17 मालवाहक विमान ने मंगलवार को तड़के उड़ान भरी जिसके बाद अफगानिस्तान में अमेरिका का सैन्य अभियान खत्म हो गया. अमेरिका ने 9/11 हमलों के बाद तालिबान को अफगानिस्तान से खदेड़ दिया था लेकिन अब तालिबान का देश पर राज है.
बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान में असली विकल्प लड़ाई ‘‘छोड़ने और उसे बढ़ाने के बीच’’ था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस युद्ध को हमेशा के लिए बढ़ाना नहीं चाहता था. हमने एक दशक पहले अफगानिस्तान में जो लक्ष्य तय किया था हम उसमें कामयाब हुए. हम एक और दशक रहे. अब इस युद्ध को खत्म करने का वक्त आ गया था. अफगानिस्तान के बारे में यह फैसला महज उस देश को लेकर नहीं है. यह दूसरे देशों के निर्माण के लिए, प्रमुख सैन्य अभियानों के एक युग की समाप्ति है.’
इसे भी पढ़ेंः
West Bengal By-Polls: अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले उपचुनाव कराने को हैं तैयार, पश्चिम बंगाल ने EC को दी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)