UFO In US: समय-समय पर एलियंस को लेकर चर्चा होती रहती है. क्या ब्रह्मांड में वास्तव में एलियंस हैं? यह सवाल हमेशा उठता रहता है. अब इसको लेकर अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, अमेरिका में यूएफओ से जुड़ी सुनवाई में पूर्व अधिकारी डेविड ग्रुश ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार के पास एक दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ है. 


इतना ही नहीं, डेविड ग्रुश ने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार इसकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए दशकों से एक रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम चला रही है. उन्होंने आगे दावा किया है कि सरकार के पास जो क्रैश एलियन स्पेसक्राफ्ट और एलियन जीव के अवशेष हैं जो संभवतः उसका पायलट था. गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया विभाग में 14 साल की लंबी नौकरी के बाद उन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था.  बता दें कि ग्रुश, अमेरिकी रक्षा विभाग में UAP से जुड़ी घटनाओं के जांच के प्रभारी रह चुके हैं. 


सबूत पर बोले पूर्व अमेरिकी अधिकारी 


इस बात का खुलासा करते हुए पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कई अधिकारियों से बातचीत का हवाला दिया. हालांकि दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ के सम्बन्ध में सबूत मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके पास एलियन से जुड़ी कोई भी प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने यह दावा जरूर किया कि उसने पास पास बताने के लिए बहुत कुछ है, जो उन्होंने अपनी आंखों से देखा है. डेविड ग्रुश ने एक ओवरसाइट कमेटी के सामने एलियन लाइफ और एलियन टेक्नोलॉजी के मुद्दे पर यह खुलासा किया है.


पहले भी हो चुके हैं ऐसे दावे 


चौंकाने वाले खुलासे के दौरान पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वह इससे जुड़े गवाहों की एक सूची दे सकते हैं जो कांग्रेस को यूएपी से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी देगा. वहीं, इंटेलिजेंस कम्युनिटी इंस्पेक्टर जनरल के कार्यालय के प्रवक्ता ने इससे जुड़ी टिप्पणी से इनकार कर दिया है. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब अमेरिका से एलियंस या यूएफओ को लेकर ऐसे सनसनीखेज दावे किए गए हो. इससे पहले भी इस तरह के दावे पहले कई बार हो चुके हैं 


ये भी पढ़ें: Pakistani Hindu Student: 'हमारे देश के नेता हरामखोर...', पाकिस्तानी सियासतदानों पर जमकर बिफरा स्टूडेंट, देखें वीडियो