U.S. F-16 jet Crash: दक्षिण कोरिया में सोमवार को एक अमेरिकी विमान ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें विमान का पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुए अमेरिकी विमान की पहचान एफ-16 फाइटर जेट के रूप में हुई है. 


रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना कथित तौर पर गनसन में संयुक्त राज्य वायु सेना अड्डे के पास हुई. एजेंसी ने पीले सागर के पानी का जिक्र करते हुए बताया, "जेट सियोल से 178 किलोमीटर दक्षिण में गनसन में एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया." योनहाप ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पायलट जेट से बाहर निकल गया और उसे बचा लिया गया. 


मई में ट्रेनिंग के दौरान हुआ था ऐसा ही हादसा 


अमेरिकी विमान के दुर्घटना के संबंध में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने फ़िलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. दक्षिण में स्थित अमेरिकी सैनिकों की देखरेख करने वाले यूनाइटेड स्टेट्स फोर्सेज कोरिया ने भी अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि इससे पहले मई में, सियोल के दक्षिण में एक कृषि क्षेत्र में नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक अमेरिकी F-16 जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान भी पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था और उसकी जान बच गई थी.


अभी जापान में भी हुआ था विमान हादसा 


बता दें कि अमेरिका दक्षिण कोरिया का प्रमुख सुरक्षा सहयोगी है. ऐसे में इसे उत्तर कोरिया से बचाने के लिए यहां वाशिंगटन ने लगभग 28,500 अमेरिकी सैनिक यहां तैनात किए हैं. मालूम हो कि अभी बीते 29 नवंबर को जापान में अमेरिकी सेना का विमान CV-22 ऑस्प्रे क्रैश हो गया था. हादसे के दौरान विमान में 6 अमेरिकी सैनिक सवार थे. ऐसे में सभी की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद अमेरिका ने अपने ऑस्प्रे विमान के बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दी.