NASA: घर पर आ गिरा अंतरिक्ष से मलबा, टूटा मकान तो परिवार ने NASA पर ठोका लाखों का मुकदमा
Case against NASA: अंतरिक्ष से अचानक मलबा एक घर पर आकर गिर गया, जिसके बाद परिवार ने NASA पर लाखों का मुकदमा कर दिया. उन्होंने घर को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की.
![NASA: घर पर आ गिरा अंतरिक्ष से मलबा, टूटा मकान तो परिवार ने NASA पर ठोका लाखों का मुकदमा US Family Claims 80000 Dollar against NASA after Space Debris falls on their Home in Florida NASA: घर पर आ गिरा अंतरिक्ष से मलबा, टूटा मकान तो परिवार ने NASA पर ठोका लाखों का मुकदमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/761796cb28c9f400a4cfd15fdfba21e317191576147661004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Case against NASA: एक अमेरिकी परिवार ने घर पर अंतरिक्ष का मलबा गिरने के बाद नासा पर 80,000 अमेरिकी डॉलर का दावा ठोका है. जानकारी के अनुसार, बीते 8 मार्च को 700 ग्राम वजन की एक वस्तु अमेरिकी नागरिक के फ्लोरिडा स्थित घर से टकराई, जिससे उनकी छत में छेद हो गया.
नासा ने कहा कि जो वस्तु घर से टकराई है, वह प्रयुक्त बैटरियों के कार्गो पैलेट का हिस्सा था, जिसे साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से कचरे के रूप में छोड़ा गया था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि पृथ्वी पर गिरने से पहले पूरी तरह से नष्ट हो जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से ये वस्तु नष्ट होने के बजाए धरती पर आ गिरी.
परिवार ने नासा पर ठोका दावा
लॉ फर्म क्रैनफिल सुमनेर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में कहा कि जिस समय ये वस्तु घर से टकराई, उस वक्त ओटेरो का बेटा घर में ही मौजूद था. उन्होंने कहा कि नासा के पास अपने दावे का जवाब देने के लिए छह महीने का समय है. वकील मीका गुयेन वर्थी ने कहा, "मेरे मुवक्किल इस घटना से उनके जीवन पर पड़े तनाव और प्रभाव के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शुक्र है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इस तरह की चूक से किसी को गंभीर चोट या मृत्यु हो सकती थी.''
अंतरिक्ष में बढ़ी कचरे की समस्या
कानूनी फर्म क्रैनफिल सुमनेर ने एक बयान में कहा कि अंतरिक्ष में बढ़ते यातायात के साथ-साथ अंतरिक्ष कचरे की समस्या भी बढ़ी है. ऐसे में नासा की ओर से इस पर कार्रवाई करना भविष्य में किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए एक मिसाल कायम कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)