US Pentagon Classified Documents: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट के लीक होने के मामले में 21 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया लड़का यूएस एयर फ़ोर्स नेशनल गार्ड में काम करता है. उसका नाम जैक टेक्सेरा है. जैक टेक्सेरा एक ऑनलाइन गेमिंग चैट समूह का लीडर भी बताया जाता है. उसने गेमिंग चैट ग्रुप में ही फाइलें लीक की थी.
बीबीसी और गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि लड़के पर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप लगाया जाएगा. उसने अमेरिका के सैन्य रहस्यों के साथ-साथ उनसे जुड़ी सहयोगियों के संबंधों का खुलासा करने वाले क्लासिफाइड डॉक्युमेंट को शेयर किया है.
आरोपी की घर से हुई गिरफ्तारी
गार्जियन के रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सेरा को FBI एजेंटों ने मैसाचुसेट्स के नॉर्थ डाइटन शहर में उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद एजेंटों की एक टीम ने उसे पीछे की ओर चलने को कहा. एजेंटों ने अपनी राइफल को टेक्सेरा की ओर ताने हुए थे और उसे गिरफ्तार करके बाहर ले जा रहे थे.
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने टेक्सेरा कि गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि टेक्सेरा को कथित रूप से अनऑथराइज्ड तरीके से क्लासिफाइड नेशनल सिक्योरिटी इनफोरमेशन को फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. टेक्सेरा को एयर नेशनल गार्ड्समैन बोस्टन के मैसाचुसेट्स जिला अदालत में पेश किया जाएगा.
कौन है जैक टेक्सेरा?
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सेरा 2019 में एयर फोर्स में शामिल हुआ और मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 102 वें इंटेलिजेंस विंग में शामिल हुआ, जो अमेरिकी वायु सेना का रिजर्व है. जैक टेक्सेरा एक निजी ऑनलाइन समूह का हिस्सा था. गार्जियन के रिपोर्ट के अनुसार वह ऑनलाइन चैट समूह का नेता था, जहां पिछले साल के आखिरी से मार्च तक सीक्रेट और टॉप-सीक्रेट दस्तावेजों की सैकड़ों तस्वीरें पहली बार अपलोड की गई थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक्सेरा के परिवार का कथित तौर पर सैन्य सेवा का एक लंबा इतिहास रहा है. उनके सौतेले पिता थॉमस डुफॉल्ट 34 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे.