US FDA ने फाइजर कोविड बूस्टर को दी मंजूरी, 65 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को लगेगी वैक्सीन
अमेरिका में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बाइडन प्रशासन ने लोगों को कोरोना के बूस्टर डोज लेने को कहा था, हालांकि युवाओं के लिए इस वैक्सीन को लगाने की मंजूरी नहीं मिली है.
![US FDA ने फाइजर कोविड बूस्टर को दी मंजूरी, 65 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को लगेगी वैक्सीन US FDA approve Pfizer Booster dose for over 65 year age US FDA ने फाइजर कोविड बूस्टर को दी मंजूरी, 65 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को लगेगी वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/725c34086ec365e4d74ad6c0d1ab760c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी मिल गई है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन(FDA) ने इसकी मंजूरी दे दी है. एफडीए के एक विशेषज्ञ सलाहकारों के एक पैनल ने कहा कि फाइजर इंक और BioNTech एसई द्वारा बनाई गई कोविड बूस्टर डोज उन छोटे समूहों को दी जानी चाहिए जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
युवाओं को बूस्टर डोज देने का प्रस्ताव खारिज
एफडीए और फाइजर ने मूल रूप से कोविड बूस्टर डोज 16 साल और उससे अधिक के सभी उम्र के लोगों के लिए मंजूरी मांगी थी, पर सलाहकारों ने उनका यह प्रस्ताव खारिच कर दिया. उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर उनका समर्थन का डेटा काफी कम है और इससे खासतौर पर युवाओं के लिए खतरा हो सकता है.
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सलाहकारों के विशेषज्ञ के एक पैनल ने व्यापक रूप 16 और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज को मंजूरी देने के खिलाफ मतदान किया लेकिन पैनल ने 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी है.
पैनल ने आपातकालीन उपयोग प्रधिकरण के पक्ष में 18-0 का मतदान किया. कोविड-19 से 65 वर्ष से अधिक आयु और कोविड-19 के उच्च जोखिम वाले मरीज के लिए भी फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दी है.
एफडीए को अभी भी अंतिम मंजूरी देने की आवश्यकता होगी, और रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के लिए एक बाहरी सलाहकार पैनल भी अगले सप्ताह एक बैठक में बूस्टर शॉट के उपयोग के लिए विस्तृत सिफारिशें करेगा.
यह भी पढ़ें:
मुंबई में आतंकी हमलों का खतरा: ट्रेन में गैस अटैक और यात्रियों पर हमले कर सकते हैं आतंकी, अलर्ट जारी
Weather Updates: पूर्वी भारत में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)