सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश के आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा, 'गुजरात में चल रहा केस...'
America Allegation: प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' के गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश मामले में अमेरिका की एक अदालत में दायर आरोपपत्र में निखिल गुप्ता (52) के संलिप्त रहने का आरोप लगा है.

America Allegation On Indian Citizen: अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश के आरोपी भारतीय नागरिक ने इस आश्वासन के बाद साजिश में शामिल होना स्वीकार किया कि गुजरात में उसके खिलाफ चल रहा एक आपराधिक मामला खारिज कर दिया जाएगा.
अमेरिका की एक अदालत में बुधवार (29 नवंबर) को सामने आये अभियोजन पक्ष के आरोपपत्र के मुताबिक, निखिल गुप्ता (52) पर न्यूयॉर्क शहर में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की नाकाम साजिश में संलिप्त रहने का आरोप है.
अमेरिकी नागरिक के नाम का खुलासा नहीं
इसमें यह खुलासा नहीं किया गया है कि किस अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश रची गई थी. हालांकि, फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पिछले हफ्ते खबर जारी की थी कि अमेरिकी अधिकारियों ने प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' के गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया था और इस साजिश में भारत सरकार के शामिल होने की आशंकाओं को लेकर उसे चेतावनी दी थी.
Justice Department Announces Charges in Connection with Foiled Plot to Assassinate U.S. Citizen in New York City
— National Security Division, U.S. Dept of Justice (@DOJNatSec) November 29, 2023
Indian Government Employee Directed a Plot from India to Murder U.S.-Based Leader of Sikh Separatist Movementhttps://t.co/v1IDJXy46P pic.twitter.com/dxDmarrjH4
'मामला खारिज करने के आश्वासन के बाद साजिश को हुआ सहमत'
अभियोजन पक्ष ने मुकदमे में बताया कि गुप्ता किस तरह गुजरात में उसके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले को खारिज किये जाने के आश्वासन के बाद साजिश के लिए सहमत हो गया.
अभियोजन पक्ष के आरोपपत्र में कहा गया, ''मई 2023 में या इसके आसपास सीसी-1 और गुप्ता के बीच शुरू हुई टेलीफोन और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में सीसी-1 ने गुप्ता से भारत में उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले को खारिज कराने में सीसी-1 की सहायता के बदले पीड़ित की हत्या का बंदोबस्त करने को कहा था. गुप्ता हत्या की साजिश रचने को तैयार हो गया. इसके बाद गुप्ता ने साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए नयी दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से सीसी-1 से मुलाकात भी की.''
अभियोजकों ने दावा किया है कि सीसी-1 एक 'भारतीय सरकारी कर्मी' है जिसने अमेरिकी जमीन पर हत्या के लिए भारत से साजिश रचने का निर्देश दिया.
अमेरिका के आग्रह पर चेक गणराज्य में हुई थी निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी
गुप्ता को एक 'अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर' करार दिया गया है और उसे साजिश में शामिल रहने के सिलसिले में जून 2023 में अमेरिका के अनुरोध पर चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

