लाल सागर में अमेरिका ने हैती के मिसाइल को मार गिराया, यमन के विद्रोही क्यों कर रहे हैं जहाजों पर हमला?
Houthis Attack in Red Sea: हैती विद्रोही ने लाल सागर में एंटी क्रूज मिसाइल दाग दी लेकिन अमेरिका ने मिसाइल को मार गिराया है.
US Fighter Jet Shoot Down Houthis Missile: अमेरिकी फाइटर जेट ने हैती विद्रोहियों के इलाके से आने वाली क्रूज मिसाइल को मार गिराया है. अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लाल सागर में हैती विद्रोहियों के एक क्रूज मिसाइल को हवा में ही मार गिराया और इस वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अमेरिका सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "14 जनवरी को लगभग 4:45 बजे यमन के ईरानी समर्थित हैती आतंकवादी इलाकों से यूएसएस लाबून (डीडीजी 58) की ओर एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल दागी. ये जहाज दक्षिणी लाल सागर में तैनात थी. मिसाइल को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने हुदैदाह के तट के आसपास के क्षेत्र में मार गिराया.किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है."
On Jan. 14 at approximately 4:45 p.m. (Sanaa time), an anti-ship cruise missile was fired from Iranian-backed Houthi militant areas of Yemen toward USS Laboon (DDG 58), which was operating in the Southern Red Sea. The missile was shot down in vicinity of the coast of Hudaydah by… pic.twitter.com/jftZHQhA2e
— U.S. Central Command (@CENTCOM) January 15, 2024
क्यों हमले कर रहे हैं हैती विद्रोही?
यमन के हैती विद्रोहियों ने हाल ही में लाल सागर में विदेशी जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों को हैती विद्रोही फिलिस्तीनियों के लिए अपना सपोर्ट बता रहे हैं.
कौन हैं हैती विद्रोही?
हैती विद्रोही यमन में अल्पसंख्यक शिया समुदाय का एक समूह है. समूह का दावा है कि उसने अभियान के लिए हथियार उठाया है.ये समूह यमन की सरकार के खिलाफ अभियान करते हैं. साल 2014 के बाद से हैती लड़ाके सरकार की खिलाफ जंग छेड़ दी थी. इस समूह का लाल सागर से सटे इलाके में दबदबा है.
ये भी पढ़ें: