US Fighter Jet Shoot Down Houthis Missile: अमेरिकी फाइटर जेट ने हैती विद्रोहियों के इलाके से आने वाली क्रूज मिसाइल को मार गिराया है. अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लाल सागर में हैती विद्रोहियों के एक क्रूज मिसाइल को हवा में ही मार गिराया और इस वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.


अमेरिका सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "14 जनवरी को लगभग 4:45 बजे यमन के ईरानी समर्थित हैती आतंकवादी इलाकों से यूएसएस लाबून (डीडीजी 58) की ओर एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल दागी. ये जहाज दक्षिणी लाल सागर में तैनात थी. मिसाइल को अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने हुदैदाह के तट के आसपास के क्षेत्र में मार गिराया.किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है."






क्यों हमले कर रहे हैं हैती विद्रोही?


यमन के हैती विद्रोहियों ने हाल ही में लाल सागर में विदेशी जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों को हैती विद्रोही फिलिस्तीनियों के लिए अपना सपोर्ट बता रहे हैं. 


कौन हैं हैती विद्रोही?


हैती विद्रोही यमन में अल्पसंख्यक शिया समुदाय का एक समूह है. समूह का दावा है कि उसने अभियान के लिए हथियार उठाया है.ये समूह यमन की सरकार के खिलाफ अभियान करते हैं. साल 2014 के बाद से हैती लड़ाके सरकार की खिलाफ जंग छेड़ दी थी. इस समूह का लाल सागर से सटे इलाके में दबदबा है.





ये भी पढ़ें:


जिसने आंख मिलाना सिखाया उसे ही दिखा रहे तीखे तेवर, चीन से लौटकर मुइज्जू के भारत के खिलाफ आक्रामक रुख की क्या हैं वजहें