US Flights Down: अमेरिका में एयर मिशन सर्विस में खराबी के चलते विमान सेवा बुरी तरह से प्रभावित है. यहां हालात सामान्य होने में दो दिन लग सकते हैं. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार (11 जनवरी) को बताया कि सर्वर में खराबी आने की वजह से पूरे देश में हजारों उड़ानों को रोक दिया गया था. समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक इस वजह से पूरे देश में कुल 93 उड़ाने रद्द कर दी गईं थी तो वहीं 2,500 से अधिक उड़ाने लेट हो गईं थी.


हालांकि, सर्विस में खराबी के चलते उड़ानों की धीरे-धीरे सेवा बहाल की जा रही हैं, लेकिन इसके पूरी तरह से ठीक होने में 2 दिन लग जाएंगे. अमेरिका की एयरलाइंस लगातार उड़ानों में देरी या रद्द करती रहीं. ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़ी 10 बड़ी अपडेट्स... 



  • अमेरिका में हवाई सेवा देने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस सहित प्रमुख कंपनियों ने कहा है कि इस खराबी के चलते उड़ानें रोक दी हैं. यूनाइटेड और डेल्टा एयरलाइंस ने यात्रियों को यात्रा छूट दी है. 
    सभी प्रमुख अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि उसके ग्राहक बिना एक्स्ट्र शुल्क दिए बिना ही बुधवार और गुरुवार को अपनी फ्लाइट्स को फिर से बुक कर सकते हैं.

  • अमेरिका में 11 जनवरी की सुबह-सुबह 7000 हजार उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं. एयरपोर्ट सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी की वजह से देश भर के हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा. FAA ने कहा कि नोटिस टू एयर मिशन नामक एक प्रमुख पायलट नोटीफिकेशन सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से उड़ानें रद्द कर दी गईं.

  • अमेरिकन फ्लाइट्स की देरी और कैसिंल होने का डेटा रखने वाले फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, अमेरिका में 9,500 से ज्यादा उड़ानें शाम 6 बजे तक देरी से चल रही हैं और 1,300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.

  • दक्षिण पश्चिम में क्रिसमस के बाद से हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. जिसमें 400 से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं और बुधवार की लगभग 10 फीसदी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. 

  • उड़ानें प्रभावित होने से कथित साइबर अटैक के अंदेशे को लेकर यूएस की रक्षा इकाइयां भी सक्रिय हो गईं हैं. इसके बाद व्हाइट हाउस भी हरकत में आ गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूरे मामले की खबर राष्ट्रपति जो बाइडेन को ब्रीफ कर दी है. 

  • एफएए ने एक ट्वीट कर बताया है कि वह अपने एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि हम सभी चीजें चेक कर रहे हैं और जल्द ही अपने सिस्टम को रीलोड करेंगे. 

  • यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया है कि उसकी वह सर्विस जो पायलट और अन्य एविएशन कर्मियों को एयर मिशन के दौरान या जमीन पर मौजूद स्टॉफ को सूचनाएं उपलब्ध करवाती है ठीक से काम नहीं कर रही है. 

  • FAA ने बताया NOTAMS सर्विस के काम नहीं करने की वजह से एयर और ग्राउंड स्टॉफ आपस में कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं जिस वजह से ऑपरेशन बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं .

  • NOTAMS हर एक पायलट को एयर स्पेस में प्लेन उड़ाने के दौरान रियल टाइम बताने का काम करता है. इस दौरान किसी भी तरीके की असामान्य स्थिति के बारे में भी संकेत देता है.