US Burmese Python: अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर का घोंसला, 111 अंडे भी मिले, बनाया रिकॉर्ड
US Burmese Python: फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स में एक विशाल मादा बर्मी अजगर का घोंसला मिला है. इस मादा बर्मी अजगर की लंबाई 11 फीट 9 इंच है. खास बात ये है कि घोंसले में 111 अंडे भी मिले.
![US Burmese Python: अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर का घोंसला, 111 अंडे भी मिले, बनाया रिकॉर्ड US Florida Burmese female python nest found with 111 eggs in Everglades US Burmese Python: अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर का घोंसला, 111 अंडे भी मिले, बनाया रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/16/df3da7cfda70896cc1cb95cd5ee8915c1689471378797695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Burmese Python Eggs: अमेरिका के फ्लोरिडा की कंर्जवेशन कम्युनिटी की टीम उस वक्त चौंक गई, जब उन्होंने अजगर का अब तक का सबसे बड़ा का घोंसला खोज निकाला. फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स में देशी वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर चिताएं बढ़ी हुई थी. इसी बीच टीम ने 7 जुलाई को एक विशाल मादा बर्मी अजगर और उसके 111 अंडों को खोज निकाला.
फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स में अजगर के घोंसले को खोजना वहां की जैव विविधता को संरक्षित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है. फ्लोरिडा फिस और वाइल्डलाइफ कंर्जवेशन कमीशन की पायथन एक्शन टीम के कुशल खोजकर्ताओं ने फ्रांसिस एस. टेलर वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट एरिया में प्रवेश किया, जहां उन्होंने पायथन से जुड़ी चौंकाने वाली खोज की.
आक्रामक शिकारी प्रवृत्ति के जीव
फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स में एक विशाल मादा बर्मी अजगर का घोंसला पाया गया. इस मादा बर्मी अजगर की लंबाई 11 फीट 9 इंच थी. इसके घोंसले में कुल 111 अंडे मौजूद थे. फ्लोरिडा अपने अलग-अलग प्रकार के देशी सांपों और रेपटाइल्स के लिए जाना जाता है.
Because people asked, here is the Burmese python caught by Brandon Rahe in Everglades City, found with a record 111 eggs. Follow his YouTube channel to find out more about his adventures. This is a different python than the 19-footer caught in Big Cypress National Preserve. pic.twitter.com/BgOEC4EGtG
— Florida Grand (@florida_grand) July 14, 2023
हालांकि, बर्मीज अजगर को वहां एक घुसपैठिया माना गया है, जो भारत, मलय प्रायद्वीप और कुछ वेस्टइंडीज द्वीपों पर पाया जाता है. इन्हें फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स के इकोसिस्टम के लिए खतरा माना गया है. ये आक्रामक शिकारी प्रवृत्ति के जीव है. फ्लोरिडा में बर्मी अजगर वाइल्डलाइफ नियमों के अनुसार संरक्षित नहीं मानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)