(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Florida Shooting: अश्वेत लोगों से ऐसी नफरत कि बरसा दीं अंधाधुंध गोलियां, तीन की मौत, हमलावर ने खुद को भी उड़ाया
Jacksonville Shooting: फ्लोरिडा के जैक्सनविले में तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे ने जानबूझकर अश्वेत लोगों को निशाना बनाया.
US Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में अश्वेत लोगों को जानबूझकर निशाना बनाने का मामला सामने आया है. फ्लोरिडा के जैक्सनविले में स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार शाम एक श्वेत व्यक्ति ने तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय पुलिसकर्मी का कहना है कि एक जनरल स्टोर के बाहर हुई ये गोलीबारी नस्लीय हिंसा से प्रेरित है. हत्यारे ने तीनों की हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेरिफ टी.के. वॉटर्स ने बताया कि हत्यारा अश्वेत लोगों से नफरत करता था. इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि गोलीबारी करने वाले शख्स किसी बड़े समूह का हिस्सा था. वॉटर्स ने आगे बताया कि हत्यारे की पहचान 20 वर्षीय एक युवक के तौर पर हुई है. उसने एक ग्लोक हैंडगन और एक एआर-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल के जरिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद से इलाके में डर का माहौल है.
बंदूक पर मिले स्वास्तिक के निशान
शेरिफ टी.के. वॉटर्स का कहना है कि हत्यारे के पास से कुछ लिखी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं. पुलिस को उसकी एक बंदूक पर स्वास्तिक बना हुआ मिला है. उन्होंने बताया कि पांच साल पहले जैक्सनविले में एक वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और हत्यारे ने आत्महत्या कर ली थी. माना जा रहा है कि हत्यारे ने इस घटना के पांच साल होने पर ही अश्वेत लोगों को निशाना बनाया है.
हमले से पिता को बताया
जैक्सनविले में जिस जगह गोलीबारी हुई है, वो मुख्य रूप से अश्वेत लोगों का इलाका है. गोलीबारी की घटना एडवर्ड वॉटर्स यूनिवर्सिटी के पास हुई है. अश्वेत लोगों को निशाना बनाने के लिए हमलावर काफी दूर से यहां आया था. हमले से पहले उसने अपने पिता को मैसेज कर कहा कि वह उसका कंप्यूटर देखें. पिता ने जब हमलावर बेटे के कंप्यूटर में मौजूद आपत्तिजनक कंटेट देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया, मगर तब तक गोलीबारी शुरू हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नहीं थम रहीं गोलीबारी की घटनाएं, अज्ञात हमलावरों ने फिर की अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 28 घायल