Texas Shooting: 'हमारा देश लकवाग्रास्त हो चुका है', टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी के बाद गन लॉबी पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा
Barack Obama on Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी की घटना की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि देश बंदूक लॉबी और एक राजनीतिक दल द्वारा पंगु बना हुआ है.
![Texas Shooting: 'हमारा देश लकवाग्रास्त हो चुका है', टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी के बाद गन लॉबी पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा US Former President Barack Obama Said our country is paralyzed attack on Gun Lobby after Texas School Shooting Texas Shooting: 'हमारा देश लकवाग्रास्त हो चुका है', टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी के बाद गन लॉबी पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/0e4dd96e915554f8eff64ff68c762ec5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Texas School Shooting: अमेरिका में टेक्सास के एक स्कूल में गन फायरिंग में 19 बच्चों की मौत के बाद इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने देश में गन लॉबी (Gun Lobby) को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को त्रासदी बताया. वही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने देश को संबोधित करते हुए गन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरसंहार की घटना के कुछ घंटे बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए नए बंदूक प्रतिबंधों का आह्वान किया.
गन लॉबी पर भड़के बराक ओबामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हमारा देश लकवाग्रास्त हो चुका है. देश बंदूक लॉबी (Gun Lobby) और एक राजनीतिक दल द्वारा पंगु बना हुआ है, जिसने किसी भी तरह से कार्य करने की कोई इच्छा नहीं दिखाई है जो इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद कर सकता है. किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए लंबा समय है. यह एक त्रासदी है. परिवारों के लिए एक और दिन इंतजार करना काफी दुखद है.
बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीके खोजने चाहिए- क्लिंटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) ने कहा कि स्थानीय, राज्य और संघीय स्तर पर चुने हुए नेताओं को, पार्टी की परवाह किए बिना, हमारे बच्चों और समुदायों को सुरक्षित रखने के लिए तरीके खोजने चाहिए. वे ऐसा शिकार, खेल शूट, और आत्मरक्षा के लिए बंदूकें रखें. हम बेहतर कर सकते हैं और हो सकते हैं.
क्यों इस नरसंहार के साथ जीने को तैयार?- बाइडेन
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा, भगवान के नाम पर हम कब बंदूक लॉबी के खिलाफ खड़े होने जा रहे हैं? उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा कि क्यों इस नरसंहार के साथ जीने को तैयार हैं? अमेरिकी अधिकारियों, कांग्रेस के सदस्यों और अन्य प्रमुख लोगों ने टेक्सास स्कूल की शूटिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रथम महिला जिल बाइडेन (Jill Biden) ने कहा कि "भगवान, बहुत हो गया. छोटे बच्चे और उनके शिक्षक. दिल टूट गया."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)