अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ सेंशरशिप विरोधी मुकदमे का किया ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर पर गलत तरीके से उनके ऊपर सेंशर करने का आरोप लगाया.
![अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ सेंशरशिप विरोधी मुकदमे का किया ऐलान US former President Donald Trump announces anti-Censorship Lawsuit against Facebook Twitter अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ सेंशरशिप विरोधी मुकदमे का किया ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/09082607/Trump-Opioids_AHUJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज फेसबुक, ट्विटर और गूगल के खिलाफ मुकदमा दायर करने जा रहे हैं. उन्होंने इन पर गलत तरीके से सेंशर करने का आरोप लगाया. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह खबर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर के अपने गोल्फ क्लब में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- "आज अमेरिका के फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के संयोजन में मैं लीड क्लास प्रतिनिधि के रूप में फेसबुक, गूगल और ट्विटर के साथ-साथ उनके सीईओ मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई और जैक डोर्सी के खिलाफ मुकदमा दायर कर रहा हूं. तीनों ही अच्छे लोग हैं."
#BREAKING Trump announces lawsuit against Facebook, Twitter, Google pic.twitter.com/7AozcytRZ1
— AFP News Agency (@AFP) July 7, 2021
गौरतलब है कि 6 जुलाई के यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की तरफ से हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ से एक्शन लेते हुए उनके एकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. 75 वर्षीय रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा- देश की शीर्ष टेक फर्म "अवैध, असंवैधानिक सेंसरशिप के प्रवर्तक" बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें, कैपिटल हिंसा की जांच के लिए चयन समिति बनाएंगे यूएस हाउस डेमोक्रेटस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)