रूस और यूक्रेन के बीच संकट अब चरम पर है. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि अगर उनका प्रशासन होता तो यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) नहीं होता. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का दावा करते हुए तर्क दिया कि उनके प्रशासन के तहत यूक्रेन संकट पैदा नहीं होता. उन्होंने एक बयान में कहा कि अगर इस मसले को ठीक तरीके से संभाला जाता तो यूक्रेन में वर्तमान में जो स्थिति हो रही है वो नहीं रहती. इस मुद्दे को ठीक से हैंडल करने पर ऐसी स्थिति कभी नहीं बनती.


मैं पुतिन को अच्छी तरह से जानता हूं


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि मैं व्लादिमीर पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और उन्होंने ट्रंप प्रशासन के दौरान कभी ऐसा नहीं किया होगा जो वह अभी कर रहे हैं. पुतिन की ओर से यूक्रेन में दो अलग देशों की मान्यता देने और अपनी सेना को दो अलग-अलग परिक्षेत्रों को सुरक्षित करने का आदेश देने के बाद रूस को एक अंतर्राष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि रूस के हजारों सैनिक यूक्रेन की सीमा के पास जमे हुए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने रूस की ओर से दो अलग देशों की मान्यता देने के बाद आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं.


'पुतिन को वो मिल रहा है जो हमेशा चाहते थे'


सीएनएन के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के कार्यों को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हम रूस की गतिविधियों को लेकर आकलन कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि तेल की कीमतें काफी ऊंची हो रही हैं और पुतिन को वो मिल रहा है जो वह हमेशा चाहते थे. तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण अमीर और अमीर हो रहा है. व्हाइट हाउस के पूर्व रूस सलाहकार फियोना हिल (Fiona Hill) ने रविवार को सीएनएन को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की विदेश नीति ने पुतिन का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने तर्क दिया पूर्व राष्ट्रपति की विदेश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय व्यक्तिगत चिंताओं से प्रेरित थी.


ये भी पढ़ें:


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ऐलान, 'रूस के खिलाफ यूक्रेन को देंगे सैन्य मदद', प्रतिबंध भी लगाए


Russia Ukraine Conflict:  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ समय बाद करेंगे देश को संबोधित, रूस-यूक्रेन विवाद पर कर सकते बड़ी घोषणा