US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया बेवकूफ, कहा- 'वो मेरे पीछे पड़े हैं', देखें वीडियो
US Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2021 में एक टीवी शो के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज के वापसी के मुद्दे को लेकर बाइडेन को बेवकूफ इंसान करार दिया था.
![US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया बेवकूफ, कहा- 'वो मेरे पीछे पड़े हैं', देखें वीडियो US Former president Donald trump call Joe Biden Stupid while during tv news programme US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया बेवकूफ, कहा- 'वो मेरे पीछे पड़े हैं', देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/8a4ce26dc0b137fd7acb3fdccf0c1cbe1689643682738695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Donald Trump To Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. हाल ही उन्होंने अमेरिकी टीवी न्यूज शो रियल अमेरिका वॉयस के होस्ट वेन एलिन रूट को एक इंटरव्यू देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बेवकूफ आदमी कह दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने टीवी शो के दौरान टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं कभी भी बाइडेन के पीछे नहीं पड़ा, जबकि मैं ऐसा कर सकता था. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने राष्ट्रपति पद का सम्मान किया.' उन्होंने कहा कि जो बाइडेन एक बदमाश, चोर और नीच व्यक्ति है. वो एक मूर्ख व्यक्ति है.
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ये तर्क
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को बेवकूफ कहने के पीछे तर्क देते हुए कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वो अपने प्रतिद्वंद्वी पर आरोप लगाते हैं, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव हो सकता है. वो भी किसी बकवास से मुद्दे को लेकर.' आपको ये पता होगा कि ये सारी चीजें राष्ट्रपति रिकॉर्ड एक्ट के अंतर्गत आती है. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अमेरिकी ट्रंप पर भ्रष्टाचार को लेकर हाउस ओवरसाइट कमेटी के तरफ से जांच की जा रही है.
Trump said Joe Biden “is a very stupid person.” pic.twitter.com/7wZYgbzLK1
— PatriotTakes 🇺🇸 (@patriottakes) July 16, 2023
ये सारी जांच अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार के तरफ से करवाई जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप पर ये सारे आरोप मैरीलैंड में वैश्विक सुरक्षा विश्लेषण संस्थान के सह-निदेशक गैल लुफ़्ट की गवाही पर आधारित है.
पहले भी कह चुके हैं बेवकूफ
ये पहला मौका नहीं था जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बेवकूफ कहकर संबोधित किया हो. इससे पहले भी साल 2021 में एक टीवी शो के दौरान ही अफगानिस्तान से अमेरिकी फौज के वापसी के मुद्दे को लेकर बाइडेन को बेवकूफ इंसान करार दिया था.
ये भी पढ़ें:
Passenger Fly Plane: अमेरिका में विमान में अचानक खराब हुई पायलट की तबीयत, पैसेंजर ने कराई लैंडिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)