Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, एडल्ट स्टार केस में देना होगा हर्जाना, जानें क्या मिली सजा
Donald Trump Stormy Daniels Case: डोनाल्ट ट्रंप न्यूयॉर्क में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए हैं. ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया.
![Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, एडल्ट स्टार केस में देना होगा हर्जाना, जानें क्या मिली सजा US former president Donald Trump charged for three catch and kill hush money payments Donald Trump Case: डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, एडल्ट स्टार केस में देना होगा हर्जाना, जानें क्या मिली सजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/4da22db32b6c78ef8cb4ff9b570d4a0b1680657567583539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की कोर्ट पहुंचे थे. पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया. यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों का हवाला दिया गया. पहला ट्रंप टॉवर के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस को 130,000 डॉलर देने की बात कही. वहीं, न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी सुनवाई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए थे. ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे. न्यूयॉर्क की सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैयार थे. हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 8 कारों के काफिले से अदालत पहुंचे और सीधे कोर्ट के अंदर चले गए.
कोर्ट में अपनी सफाई में क्या बोले ट्रंप
भारतीय समय के मुताबिक रात पौने बारह बजे के करीब ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट में जज के सामने पेश हुए थे. इस दौरान उन्हें जज ने ग्रैंड ज्यूरी की तरफ से लगाए गए आरोप सीलबंद लिफाफे में थमा दिए. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि ट्रंप को स्टॉर्मी डैनियल को 1 लाख 22 हजार डॉलर का हर्जाना देना होगा. वहीं, ट्रंप ने कोर्ट से कहा वो बेकसूर हैं और 34 मामलों में उन पर जुड़े बेबुनियाद हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)