Trump Money Lawsuit: पैसों की धोखाधड़ी मामले में 8 घंटों तक हुए सवाल-जवाब, ट्रंप बोले- राष्ट्रपति चुनाव में रुकावट की साजिश
Donald Trump: न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स (Letitia James) ने पिछले साल सितंबर में ही डोनाल्ड ट्रंप पर मैनहट्टन के स्टेट सुप्रीम कोर्ट में 20 अरब रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था.
Donald Trump Money Law Suit: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार (13 अप्रैल) को न्यूयॉर्क में एक फ्रॉड केस मामले में कई घंटों तक पूछताछ की गई. इस केस में पूर्व राष्ट्रपति और उनके तीन बच्चों पर व्यावसायिक धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही हश मनी मामले में आरोपी घोषित किए जा चुके हैं, इसके बाद अब न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स से धोखाधड़ी के मुकदमे में ट्रंप का बयान दर्ज किया गया है.
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स (Letitia James) ने पिछले साल सितंबर में ही डोनाल्ड ट्रंप पर मैनहट्टन के स्टेट सुप्रीम कोर्ट में 250 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 अरब रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया था.
उन्होंने ट्रंप के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भी मुकदमा दायर किया था. 76 साल के डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही फेडरल और कांग्रेस की कई जांचों का सामना कर रहे हैं. ट्रंप सुबह 10:00 बजे मैनहट्टन में जेम्स के ऑफिस पहुंचे और शाम 6:30 बजे के बाद फिफ्थ एवेन्यू पर ट्रंप टावर लौट आए. ये दूसरी बार था, जब ट्रंप इस मामले से जुड़ी सुनवाई में कोर्ट गए हो.
सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा
मैनहट्टन कोर्ट में बयान देने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ये मामला हास्यास्पद है. ये भी मेरे राष्ट्रपति चुनाव में रुकावट लाने के लिए किए जा रहे हैं. इस से पहले डोनाल्ड ट्रंप हश मनी मामले को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रहे थे. ट्रंप ने साल 2016 में अमेरिकी पॉर्न स्टार डेनियल स्टॉर्मी को गुपचुप तरीके से करोड़ों रुपये दिए थे. वही कल इस मामले से जुड़े मुख्य गवाह और अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन पर ट्रंप ने 50 अरब रुपये का मुकदमा दायर कर दिया है. उन्होंने माइकल कोहेन पर आरोप लगाया है कि उसने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:
Donald Trump Sue Michael Cohen: ट्रंप ने अपने पूर्व वकील पर दायर किया मुकदमा, 50 अरब रुपये की डिमांड