Solomon Islands Earthquake: सोलोमन द्वीप पर मंगलवार (28 मार्च) तड़के 6.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने ये जानकारी दी. अच्छी बात ये है कि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी अभी नहीं है. भू वैज्ञानिकों ने सुनामी की भी चेतावनी जारी नहीं की है. सोलोमन द्वीप ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में लगभग 2 हजार किमी दूर दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह राज्य है.
NCS ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि भूकंप भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 3:49 बजे आया. भूकंप का केंद्र होनियारा के पश्चिम उत्तर पश्चिम में बताया जा रहा है, जो करीब 95 किलोमीटर धरती के नीचे था.
पिछले साल भी आया बड़ा भूकंप
सोलोमन द्वीप पर भूकंप आना आम बात है. यहां लगभग हर साल भूकंप आते रहते हैं. सोलोमन द्वीप पर पिछले साल 2022 नवंबर में भी 7.3 तीव्रता का तेज भूंकप आया था. उस वक्त सुनामी को लेकर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.
वहीं हाल के समय में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही है. इसी साल के पिछले फरवरी के शुरुआती हफ्तों के दौरान तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. करीब लाख लोग गंभीर रुप से घायल भी हो गए थे.
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप
पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत भारत में भी 21 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी. हालांकि इस भूकंप में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में आए भूकंप में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हो गए थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था, जबकि इसकी गहराई 180 किलोमीटर थी.
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप का असर देखने को मिला था, जिनमें इस्लामाबाद (Islamabad), रावलपिंडी (Rawalpindi), क्वेटा, पेशावर, कोहाट, लक्की मरवत शामिल थे. वहीं भारत के दिल्ली शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रात के वक्त लोग घर से निकलकर बाहर भाग गए थे.
ये भी पढ़ें: