US Gun Violence: मातम में बदली बर्थडे पार्टी! गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, 4 की मौत- 15 घायल
Mass shooting in USA: अमेरिका में एक बर्थडे पार्टी का जश्न मातम में बदल गया. गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई.
Gun Shooting in Birthday Party: अमेरिका में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक से कई राउंड की फायरिंग होने लगी. पार्टी में स्कूल के बच्चे भी शामिल थे. सभी अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी इंजॉय कर रहे थे और एकदम से गोलीबारी होने लगी. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है और लगभग 15 घायलों का इलाज चल रहा है.
बर्थडे पार्टी डैडविल शहर के एक डांस स्टूडियो में आयोजित की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्टूडियो से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई मामले में गिरफ्तार हुआ है या नहीं. दरअसल, डैडविल के जैक्सनविले स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक सीनियर ने अपनी बहन के जन्मदिन के मौके पर पार्टी रखी थी. घटना में उसकी भी मौत हो गई. इस बात की जानकारी उसकी दादी ने दी.
कई बच्चों की हालत नाजुक
एक पुलिस अधिकारी ने बाताया कि इस घटना में दुखद रूप से चार लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बच्चों को भगदड़ में गंभीर चोटें भी आई हैं. इनमें से कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
गोलीबारी से पहले नहीं हुआ कोई झगड़ा
पुलिस ने आसपास के लोगों से अपील की है कि अगर इस मामले को लेकर किसी तरह की कोई भी जानकारी मिले तो वह पुलिस को जरूर बताएं. उन्होंने सीएनएन (CNN) को बताया कि गोलीबारी से पहले कोई झगड़ा नहीं हुआ था. वहीं, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 15 किशोरों का इलाज किया जा रहा है. इनमें कई की हालत गंभीर हैं.
ये भी पढ़ें:
पहले अरुणाचल अब हिंद महासागर... बढ़ रही चीन की हिमाकत, बदले 19 समुद्री तलों के नाम