US ने बगदादी के ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन को दिया अंजाम, ट्रंप ने कहा- कुछ बड़ा हुआ है
सीरिया में आईएसआईएस के सरगना बगदादी के ठिकानों पर अमेरिका की कार्रवाई की खबर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अभी-अभी कुछ बड़ा हुआ है.
वॉशिंगटन: आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाते हुए अमेरिका ने सीरिया में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. न्यूज़ एजेंसी रॉयर्स के मुताबिक, अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अमेरिका ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. अधिकारी ने यह नहीं बताया कि ऑपरशेन सफल रहा या नहीं. न्यूजवीक ने ऑपरेशन के नतीजे पर अमेरिकी सेना के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि बगदादी को मार गिराया गया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमेरिका के सुरक्षाबलों ने सीरिया के इदबिल प्रांत में एक विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
इन ख़बरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुबह छह बजकर 53 मिनट पर ट्वीट कर कहा कि अभी-अभी कुछ बड़ा हुआ है. बता दें कि बगदादी के मारे जाने को लेकर कई बार रिपोर्ट सामने आई है. इन खबरों को आईएसआईएस ने हमेशा खारिज किया.
Something very big has just happened!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2019
इसी साल अप्रैल में आईएसआईएस ने बगदादी का एक वीडियो जारी किया था. जिसमें बगदादी ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली. बगदादी ने कहा है कि श्रीलंका में हमले सीरिया में आईएसआईएस के ठिकाने के तबाही के बदले में किए गए. वीडियो में बगदादी के साथ तीन और लोग दिखाई दे रहे थे.