Hawaii island Fire: हवाई आईलैंड के जंगलों में लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या 50 के पार, जानें अब तक कितनी मची तबाही
Hawaii island: हवाई आईलैंड में साल 1961 में सुनामी आयी थी, जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना के बाद ये ऐसी घटना है, जिसमें अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है.
Hawaii island Fire: अमेरिका का हवाई आईलैंड सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है. हाल ही में हवाई के माउई काउंटी में लाहैना के जंगलों में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से मरने वालों की संख्या गुरुवार (10 अगस्त) को बढ़कर 53 हो गई है.
AFP के रिपोर्ट के मुताबिक माउई काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि लाहैना के जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से अकेले सिर्फ गुरुवार को 17 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.
लाहैना के जंगलों की आग की तबाही में बचे जिंदा लोगों ने हादसे से जुड़ी दर्दनाक कहानियां बताई हैं. एक शख्स ने कहा कि कभी लाहैना साइड का फ्लाईओवर एक रंगीन नजारों से भरा होता था, जो आज के वक्त में पूरी तरह से राख में बदल चुका है. फ्लाईओवर के हर एक ब्लॉक में जले हुए मलबे ही नजर आ रहे हैं. जहां-तहां जली हुई नाव दिखाई पड़ रही है.
मरने वालो की संख्या में हो सकता है इजाफा
लाहैना के माउई काउंटी में एक फेमस फ्रंट स्ट्रीट भी है, जो बुरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. पोर्ट के किनार खड़ी नाव जल गई है. सारे शहर में आग के धुएं का गुब्बार फैल गया है. माउई काउंटी का फ्रंट स्ट्रीट लगभग 1700 के दशक का है.
हवाई सरकार के जोश ग्रीन ने बताया कि आग से 1,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गईं हैं और कुछ अभी भी जल रही हैं. उन्होंने कहा कि खोज और बचाव के अधिकारियों की मानें तो मरने वालो की संख्या में इजाफा हो सकता है.
कारों में मरे हुए लोग
हवाई आईलैंड में साल 1961 में सुनामी आयी थी, जिसमें 61 लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना के बाद ये आग लगने की पहली ऐसी घटना है, जिसमें अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है. टिफ़नी किडर विन्न नाम के शख्स ने बताया कि मेरी यहां पर गिफ्ट की दुकान थी, जो जलकर खाक हो चुकी है.
मैंने अपनी आंखों से देखा कि जले हुए वाहनों की लंबी कतार है. उन कारों में मरे हुए लोगों की लाशें मौजूद हैं. वे ऐसे लोग थे, जो शायद ट्रैफिक में फंस गए थे और फ्रंट स्ट्रीट से नहीं निकल सके.