US Hurricane Hurricane Viral Video: अमेरिका में आए हेलेन तूफान ने तबाही मचा कर रख दी है. इसका असर देश के दक्षिण-पूर्व हिस्सों में देखने को मिला है. जहां तूफान की वजह से भारी बारिश ने बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. इसी बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बाढ़ आने पहले रोड पूरी तरह से चकाचक दिख रही थी. लेकिन तूफान की वजह से आई बाढ़ ने पूरी की पूरी सड़क ही गायब कर दी है.
वायरल वीडियो अमेरिका के चिमनी रॉक उत्तरी कैरोलिना का है. जहां हेलेन तूफान ने ऐसी तबाही मचा कर रख दी है, जिसका मंजर देखने में वाकई में डरावना लग रहा है. क्लिप में साफतौर पर पता चल रहा है कि पहले जिस सड़क पर गाड़िया दौड़ा करती थी. वो महज एक ही झटके में तहस-नहस हो चुकी है. देखने से ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि वाकई में पहले यहां कोई सड़क हुआ करती थी या फिर कोई नदी बह रही है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इसे अभी तक 42 हजार बार देखा चुका है. जिसे @EvonDesign के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.
हेलेन तूफान की वजह से 1000 फ्लाइट रद्द
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में हेलेन तूफान की वजह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इन राज्यों में कम से कम 1000 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही करीब 4 हजार उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा कई जगहों पर सड़कों के पानी से बह जाने की वजह से कोई भी यातायात के साधन नहीं है, जिसे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में 225 KM की रफ्तार से आया हेलेन तूफान, 6 राज्यों में इमरजेंसी, 1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित