Taiwan-US Relation: ताइवान (Taiwan) की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) ने बुधवार (5 अप्रैल) को यूएस हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात के लिए अमेरिका का आभार व्यक्त किया. त्साई इंग-वेन ने कहा कि उनका द्वीप अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग नहीं था. साथ ही कहा, 'हमारा लोकतंत्र खतरे में है.'
कैलिफोर्निया में ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन का रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने बधाई दी. अमेरिका में बाकी के राजनेताओं ने भी त्साई इंग-वेन का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने सिमी वैली में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में मीडिया से कहा कि उनकी उपस्थिति और अटूट समर्थन ताइवान के लोगों को आश्वस्त करता है कि हम अलग-थलग नहीं हैं और हम अकेले नहीं हैं.
ताइवान पर हमेशा नजर रखता है बीजिंग
ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन अमेरिका से पहले लैटिन अमेरिका के दौरे पर थी. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया का दौरा किया. आपको बता दें, चीन ने ताइवान पर 70 सालों तक शासन किया. इतने साल शासन करने के बाद भी चीन ताइवान को अपने क्षेत्र के हिस्से के रूप में देखता है और मौका पाते ही एक दिन इसपर कब्जा करने की भी चाहता रखता है.
ताइवान के अन्य देशों के साथ किसी भी आधिकारिक संपर्क पर बीजिंग हमेशा दखल देता है. वो हमेशा वन चाइना पॉलिसी पर जोर देता है. वहीं त्साई और मैककार्थी के मिलने के बाद चीन ने कड़ा विरोध जताया है.
चीन की प्रतिक्रिया
अमेरिकी धरती पर ताइवान की राष्ट्रपति के पहुंचने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन ने कहा कि अमेरिका और ताइवान के बीच मिलीभगत के गंभीर गलत कामों के जवाब में हम राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ और प्रभावी उपाय करेंगे.
अगले अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार केविन मैक्कार्थी ने कहा कि वो स्वतंत्रता और लोकतंत्र में एक ही भरोसा साझा करते है, जो स्वतंत्र दुनिया में एक गहरा महत्व रखता है. उन्होंने ताइवान को अमेरिकी हथियारों की सप्लाई करने की कसम खाई और आगे भी जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये गितिरोध को दूर करने के लिए एक अच्छी रणनीति है.
ये भी पढ़ें: