Nancy Pelosi Taiwan Visit Row: अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) भी चीन (China) की खिसियाहट का जवाब अपने तीखे बयानों से दे रही हैं. एशिया यात्रा के दौरान जापान (Japan) पहुंची नैंसी पेलोसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Nancy Pelosi Press Conference) की. प्रेस वार्ता में नैंसी पेलोसी ने कहा कि अमेरिका (America) चीन को इजाजत नहीं देगा कि वह ताइवान (Taiwan) को अलग-थलग करे. नैंसी पेलोसी ने कहा, ''चीन शायद हमारी यात्रा के बहाने हमले कर रहा है. चीन ने ताइवान को विश्व समुदाय से अलग-थलग करने का प्रयास किया है. विश्व स्वास्थ्य एजेंसी में भी उसकी भागीदारी रोकी. चीन ताइवान को अन्य जगहों पर यात्राओं और भागीदारी से रोकने के लिए कोशिश कर सकता है लेकिन हमारी यात्रा को रोकते हुए ताइवान को अलग-थलग नहीं कर सकता है. हम उसे ताइवान को अलग-थलग नहीं करने की अनुमति नहीं देंगे.''
नैंसी पेलोसी ने कहा, ''ताइवान के साथ के साथ हमारी मजबूत संबंधों में से एक है. ताइवान में शांति और यथास्थिति के लिए अमेरिकी संसद का भारी समर्थन है.'' अमेरिकी हाउस स्पीकर पेलोसी ने कहा, ''हम शुरू से कह रहे हैं कि यहां (ताइवान में) हमारी मौजूदगी से एशिया को लेकर हमारी नीति नहीं बदलने के बारे में नहीं है, न ताइवान के साथ नीति में बदलाव है, यह ताइवान संबंध कानून, अमेरिका-चीन नीति और ताइवान में शांति बहाल रखने के लिए चीन के साथ हमारे सभी प्रकार के समझौतों को लेकर है.''
भारतीय मूल के सीनेटर का लिया नाम
प्रेस वार्ता में नैंसी पेलोसी भारतीय मूल के सीनेटर का जिक्र करना नहीं भूलीं. एशिया यात्रा को लेकर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में छह लोग है और उनमें से एक सदस्य राजा कृष्णमूर्ति का जन्म भारत में हुआ है. जापानी पीएम को लेकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी, इकोनॉमी और गवर्नेंस पर अच्छा काम किया है, इसके लिए उन्हें बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- China-Pakistan: ताइवान के बाद अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर चीन की नजर, मिसाइल बंकर की आड़ में कब्जे की तैयारी?