US Ban Pakistan Companies: पाकिस्तान की छह कंपनियों पर अमेरिका ने बैन लगा दिया है. इन कंपनियों पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के लिए उपकरणों की आपूर्ति कर रही थीं. अमेरिका ने कहा कि ये कंपनियां पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम को तकनीक देकर उसके लिए खतरा पैदा कर रही थीं.


बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्तान की खतरनाक परमाणु तकनीक देने वाली छह कंपनियों पर बैन लगाया है. अमेरिका ने 24 कंपनियों के निर्यात पर रोक लगाते हुए कहा कि ये कंपनियां रूस को सैन्य या रक्षा उद्योग में मदद कर रही थी. बाइडेन प्रशाशन ने कहा कि ये कंपनियां पाकिस्तान के असुरिक्षत परमाणु कार्यक्रम के सामनों की आपूर्ति कर खतरा पैदा कर रही थी. 


पाकिस्तान की बैन कंपनियों की सूची
पाकिस्तान की जिन कंपनियों को बैन किया है उनमें डायनेमिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन, एनरक्विप प्राइवेट लिमिटेड, एनएआर टेक्नोलॉजीज जनरल ट्रेडिंग एलएलसी, ट्रोजन, रेनबो सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ड्रिलिंग इंजीनियर्स शामिल हैं. अब इन कंपनियों को अमेरिकी उपकरणों को खराीद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.


पाकिस्तान का परमाणु तस्करी का इतिहास पुराना
पाकिस्तान की परमाणु तस्करी का इतिहास पुराना रहा है. परमाणु वैज्ञानिक एक्‍यू खान ने उत्तर कोरिया और लीबिया को परमाणु तकनीक की तस्करी की थी. जब इस खतरनाक मामले का खुलासा हुआ तो पाकिस्तानी परमाणु बम के जनक एक्यू खान को उनके घर में नजरबंद कर दिया था. पाकिस्तान ने परमाणु तकनीक देकर उत्तर कोरिया से मिसाइल तकनीक खरीदी थी ताकि भारत के खिलाफ उस का इस्तमाल किया जा सके.


एनआर टेक्नोलॉजीज जरनल ट्रडिंग एलएलसी और ट्रोजन को उनके कार्यों और गतिविधियों के आधार पर पाकिस्तान और यूएई को लाभ पहुंचाने के लिए बैन की सूची में जोड़ा गया है जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के हितों के विपरीत है.


ये भी पढ़ें-Tarntaran Bomb Blast: बम धमाके का मास्टरमाइंड बिक्रमजीत सिंह ऑस्ट्रिया से गिरफ्तार, NIA ने धर दबोचा